कॉन्टेंट पर जाएं

कॉन्टेंट से जुड़ी रणनीति बनाने का तरीका

illustration of a man pushing a chess piece

आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे

  1. कॉन्टेंट की रणनीति से, कॉन्टेंट बनाने और उसे पोस्ट करने के तरीके को व्यवस्थित करने में आसानी होती है
  2. अगर आप निजी मिशन स्टेटमेंट बनाते हैं, तो इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि आप किस तरह का कॉन्टेंट बनाना चाहते हैं और यह कॉन्टेंट किन दर्शकों के लिए बनाया जा रहा है
  3. अलग-अलग कॉन्टेंट चैनल पर एक जैसा कॉन्टेंट दिखाने और उसे प्लान करने के लिए, कॉन्टेंट की रणनीति बनाएं
  4. कॉन्टेंट की रणनीति बनाने से आप अपने लक्ष्य से भटकते नहीं हैं
  5. कॉन्टेंट की रणनीति बनाते समय, अपनी पुरानी सफलताओं और असफलताओं को ध्यान में रखें

कॉन्टेंट की रणनीति क्या होती है?

कॉन्टेंट की रणनीति में, आपके कॉन्टेंट की योजना, उसे बनाने, और डिलीवर करने के तरीके के बारे में बताया जाता है. सभी क्रिएटर्स की कॉन्टेंट की रणनीति अलग-अलग होती है. किसी एक क्रिएटर की कॉन्टेंट रणनीति दूसरे क्रिएटर से बिल्कुल अलग दिखेगी. यहां तक कि आप अपने कॉन्टेंट को ध्यान में रखकर जो रणनीति बनाते हैं उसमें भी बदलाव होते रहते है. जैसे-जैसे आप तरक्की करते हैं, वैसे-वैसे बदलाव होते रहते हैं.

कॉन्टेंट की रणनीति बनाना, यह सुनने में ऐसा लगता है कि हम काम के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन इसकी मदद से आप अपनी लागत को कई गुना तक वसूलते हैं. कॉन्टेंट की रणनीति बनाने से आपको ये फ़ायदे हो सकते हैं:

  • कॉन्टेंट बनाने की आपकी प्रक्रिया व्यवस्थित होती है.
  • यह शेड्यूल करते हैं कि कॉन्टेंट को कब और कहां पोस्ट करना है.
  • ज़्यादा दिलचस्पी वाले विषयों का पता लगता है और अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी बात रख सकते हैं.
  • कॉन्टेंट की सफलता का मूल्यांकन कर पाते हैं.

कॉन्टेंट की रणनीति बनाना शुरू करें

कॉन्टेंट की रणनीति बनाना शुरू करें

हालांकि, कभी भी कॉन्टेंट की दो रणनीतियां एक जैसी नहीं होती, लेकिन कुछ ऐसे समान दिशा-निर्देश हैं जिनका पालन करके हर क्रिएटर अपने कॉन्टेंट की रणनीति बना सकता है. ध्यान रखें कि यह रणनीति आपके लिए है! इसलिए, इन्हें बनाने के लिए अपने पसंदीदा टूल का इस्तेमाल करें और अपनी ताकत और कमज़ोरियों को ध्यान में रखें.

अपने निजी मिशन स्टेटमेंट के बारे में जानकारी दें

कॉन्टेंट की रणनीति, क्रिएटर के तौर पर आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है. इसे बनाने की सबसे पहली वजह यह जानना है कि आपका कॉन्टेंट किस बारे में है और आपका ब्रैंड क्या है. इसके बाद, आपको कॉन्टेंट की रणनीति को निजी मिशन स्टेटमेंट के मुताबिक बनाना होता है. निजी मिशन स्टेटमेंट इस तरह का दिख सकता है:

“मैं किमबर्ली एक पर्यावरण कार्यकर्ता हूं. मैं स्थानीय वन्यजीवों के बारे में कॉन्टेंट बनाती हूं, ताकि मेरे इलाके में रहने वाले लोग पर्यावरण का ध्यान रखें.”

हमारे मिशन स्टेटमेंट टेंप्लेट में दिए गए रिक्त स्थानों को भरकर, अपना खुद का कॉन्टेंट बनाएं:

“मैं___हूं, जो___के बारे में कॉन्टेंट बनाता/बनाती हूं, अपने दर्शकों के लिए_____.”

कॉन्टेंट टाइप और उसका प्लैटफ़ॉर्म व्यवस्थित करें

अब आप कई चीज़ों के बारे में जानते हैं, जैसे कि आपका कॉन्टेंट किस बारे में है, आप किन विषयों पर काम करेंगे, और आपका कॉन्टेंट किस तरह के दर्शकों तक पहुंचेगा. इसलिए, अब समय यह सोचने का है कि किस तरह का कॉन्टेंट बनाया जाए और उसे कौन-कौनसे प्लैटफ़ॉर्म पर पब्लिश किया जाए. एक तरफ़, जहां आपको खास पलों और बड़े इवेंट के लिए हफ़्तों और महीनों पहले योजना बनानी पड़ती है, वहीं दूसरी तरफ़ नियमित रूप से होने वाले कामों के लिए आपको ज़रूरत के मुताबिक ढलना ज़रूरी है.

हम पर्यावरण कार्यकर्ता किमबर्ली का ही उदाहरण लेते हैं. हम उन विषयों पर मिलकर सोच-विचार कर सकते हैं जिन पर वे कॉन्टेंट बनाएंगी. तीन विषयों से शुरुआत करते हैं:

  • हाल ही में बताया गया था कि मेंढक की एक स्थानीय प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है
  • पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए आयोजित कॉन्फ़्रेंस में शामिल होना
  • वन्यजीव अभ्यारण्य में हर हफ़्ते स्वेच्छा से सेवाएं देना

इसके बाद, हम उन प्लैटफ़ॉर्म की सूची बनाएंगे जिनपर किमबर्ली कॉन्टेंट डिलीवर करती हैं. साथ ही, इसमें देखेंगे कि वह कितनी बार उन प्लैटफ़ॉर्म पर पोस्ट करना पसंद करती हैं:

  • ब्‍लॉग
    • हर महीने एक पोस्ट
  • Instagram
    • हर हफ़्ते एक लाइव ब्रॉडकास्ट
    • हर हफ़्ते तीन से पांच पोस्ट
  • TikTok
    • हर हफ़्ते तीन से पांच पोस्ट
झटपट सलाह

कुछ समय निकालकर उन सभी प्लैटफ़ॉर्म का मुख्य मकसद समझें जहां आप कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं. इससे आप कई चीज़ें समझ सकेंगे, जैसे कि कॉन्टेंट पोस्ट करने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी होगी, कॉन्टेंट को आप कितनी बार पोस्ट कर सकते हैं या कितनी बार पोस्ट किया जाना चाहिए.

इसके बाद, हम इस बात पर विचार करेंगे कि हर विषय पर किस तरह का कॉन्टेंट बनाया जा सकता है और उसे किन प्लैटफ़ॉर्म पर पोस्ट किया जा सकता है:

  • हाल ही में मेंढक की एक स्थानीय प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर बताया गया है
    • ब्‍लॉग पोस्‍ट: मेंढक के बारे में जानकारी, विलुप्त होने के खतरे के बारे में जानकारी देने का क्या मतलब है, स्थानीय निवासी इन्हें कैसे बचा सकते हैं
    • Instagram: मेंढक की फ़ोटो के साथ कैप्शन कि मेंढक की प्रजाति के विलुप्त होने की कगार पर है
    • TikTok: जंगल में मेंढक का वीडियो
  • पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए आयोजित कॉन्फ़्रेंस में हिस्सा लेना
    • ब्‍लॉग पोस्‍ट: हिस्सा लेने के बाद, जानकारी को अलग-अलग हिस्सों में बताना
    • Instagram: कॉन्फ़्रेंस में हिस्सा लेने के दौरान मिलने वाले लाइव अपडेट
    • TikTok: कॉन्फ़्रेंस में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बताए गए सुझाव और तरकीब का वीडियो
  • वन्यजीव अभ्यारण्य में हर हफ़्ते स्वेच्छा से सेवाएं देना
    • ब्‍लॉग पोस्‍ट: वन्यजीव अभ्यारण्य में स्वेच्छा से सेवा देने की शुरुआत कैसे करें
    • Instagram: जानवरों के प्यारे-प्यारे बच्चों को खाना खिलाते समय लाइव ब्रॉडकास्ट
    • TikTok: मज़ेदार किस्सों के साथ अभ्यारण्य के जानवरों का वीडियो

हालांकि, यह सूची पूरी नहीं है, लेकिन इससे यह जानकारी मिलती है कि एक ही विषय को अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, यह भी पता चलता है कि हर कॉन्टेंट के लिए, हमें किन एसेट की ज़रूरत होगी.

अपना कॉन्टेंट बनाने और उसे पब्लिश करने का नियमित शेड्यूल बनाएं

अब आप यह जान चुके हैं कि किस प्लैटफ़ॉर्म पर किस तरह का कॉन्टेंट पोस्ट करना है. आपको अब कॉन्टेंट बनाना है! जब बात कॉन्टेंट पोस्ट करने और उसमें दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने की हो, तो कॉन्टेंट पोस्ट करने का नियमित शेड्यूल होना सबसे अहम है. कॉन्टेंट की रणनीति से जुड़ा यह चरण, कॉन्टेंट बनाने की आपकी प्रक्रिया और क्षमताओं के साथ फ़ॉलोअर की उम्मीदों से तालमेल बैठाने के बारे में है.

यह वह स्टेज है जहां आप कॉन्टेंट के अपने आइडिया पर कार्रवाई करना शुरू करते हैं

हर महीने अपना कॉन्टेंट प्लान करने से आपको इस बात का अंदाज़ा लगाने में मदद मिलती है कि आगे किस तरह का कॉन्टेंट बनाने की ज़रूरत है. साथ ही, आप समय के साथ होने वाले बदलावों के हिसाब से अपने कॉन्टेंट में बदलाव कर सकते हैं और किसी अनचाही चीज़ के लिए तैयार रह सकते हैं. हालांकि, आप कॉन्टेंट बनाने की अपनी प्रक्रिया और पब्लिश करने की रणनीति को कितना पहले शेड्यूल और प्लान करते हैं, यह आपके प्लैटफ़ॉर्म और लक्ष्य के हिसाब से अलग-अलग स्थिति पर निर्भर करता है.

कैलेंडर के हिसाब से कॉन्टेंट मैप करने वाले किसी नए व्यक्ति का तरीका इस तरह का हो सकता है:

  1. ऐसे कॉन्टेंट या इवेंट से शुरू करें जो पहले से ही नियमित तौर पर बनाए जा रहे हैं.
    1. किमबर्ली हर हफ़्ते स्वेच्छा से काम करने वाली शिफ़्ट पूरी करती है, जिसमें लाइव ब्रॉडकास्ट भी शामिल है. वह तुरंत इसे अपने कैलेंडर में जोड़ लेती हैं.
    2. किमबर्ली जानती हैं कि वह अपने प्लैटफ़ॉर्म के लिए कितनी बार कॉन्टेंट बनाती हैं. वे कॉन्टेंट पब्लिश करने की संभावित तारीखों को जोड़ लेती हैं.
  2. ऐसे विषय और कॉन्टेंट हाइलाइट करें जिन्हें जल्द से जल्द पब्लिश किया जाना है.
    1. खबर है कि हाल ही में मेंढक की एक ऐसी स्थानीय प्रजाति की पहचान की गई है जो विलुप्त होने की कगार पर है. हो सकता है कि अपने फ़ॉलोअर को यह जानकारी सबसे पहले किमबर्ली ने दी हो. वे रिसर्च के लिए समय शेड्यूल करती हैं और अपना ब्लॉग लिखती हैं. ऐसा करके वे पक्का करती हैं कि ब्लॉग सही समय पर पोस्ट हो.
  3. और जगहों पर प्रमोशन करने के अवसर.
    1. किमबर्ली अपने ब्लॉग को क्रिएटर के लिए केंद्र मानती हैं और वह उसपर ट्रैफ़िक लाना चाहती हैं. इसलिए, वह अपने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट का इस्तेमाल करेंगी, ताकि पब्लिश होने के बाद वे उन पोस्ट का प्रमोशन कर सकें.
    2. किमबर्ली यह भी जानती हैं कि वे हर हफ़्ते किस समय पर लाइव स्ट्रीम करेंगी. वे अपने कैलेंडर में फ़ॉलोअर के लिए रिमांइडर पोस्ट करना शामिल करेंगी.
  4. कॉन्टेंट के लिए ज़रूरी एसेट पहचानें और उन्हें पूरा करने की योजना बनाएं. इसमें, कॉन्टेंट लिखना, फ़ोटो और वीडियो शूट करना या खोजना शामिल है. इसके अलावा, इसमें कॉन्टेंट बनाने के लिए ज़रूरी हर चीज़ शामिल है.
    1. किमबर्ली हर हफ़्ते उस जानवर की फ़ोटो या वीडियो को पोस्ट करके, उपयोगकर्ताओं को बताती हैं कि वह अपने ब्रॉडकास्ट में कौनसे जानवरों को दिखाएंगी. वह पक्का करती हैं कि नए जानवरों की फ़ोटो और वीडियो में लेने और उसे एडिट करने के लिए, कुछ समय निकाला जाए. इसकी वजह यह है कि वह उन एसेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं जिन्हें वह पहले पोस्ट कर चुकी हैं.
  5. सप्लिमेंट्री आइडिया और विषय के साथ रिक्त स्थान भरें.
    1. किमबर्ली ने अपने तय शेड्यूल और पोस्ट किए जाने वाले कॉन्टेंट के बेहतर पैटर्न को प्राथमिकता दी. इससे, उनके लिए अपने शेड्यूल के बीच के खाली समय के बारे में जानना आसान हो जाएगा.
ऐक्शन आइटम
  • अगले महीने में कॉन्टेंट बनाने के लिए यह तरीका आज़माएं

पब्लिश करें, आकलन करें, और बदलाव करें

आपके कॉन्टेंट की रणनीति तैयार की जा चुकी है. अब आपको सिर्फ़ इसे फ़ॉलो करना है! इस स्टेज पर, आपके पास योजना है, लेकिन आपको बहुत सी चीज़ों के लिए खुद को तैयार करना होगा. अपने कॉन्टेंट की सफलता की निगरानी और उसका मूल्यांकन करके, आप यह बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि किन विषयों पर और किस तरह की पोस्ट बनाई जा सकती है.

उदाहरण के लिए: अगर किमबर्ली अपने ब्लॉग के आंकड़ों का विश्लेषण करती हैं और Instagram पर लाइव जाने के बाद अपने ब्लॉग के ट्रैफ़िक को बढ़ता हुआ देखती हैं, तो हो सकता है कि वह अपनी कॉन्टेंट की रणनीति में बदलाव करके, और ज़्यादा लाइव कॉन्टेंट के लिए जगह बना लें. ज़्यादा बेहतर रणनीति बनाने के लिए, वो एक और कदम आगे बढ़ा सकती है और यह पता कर सकती हैं कि Instagram पर लाइव होने के मुकाबले TikTok पर लाइव होने से ज़्यादा पेज मिल रहे हैं, तो वो कॉन्टेंट की रणनीति के मुताबिक अपनी योजना में बदलाव कर सकती हैं.