कॉन्टेंट पर जाएं

अपना खास विषय और ब्रैंड ढूंढना

वीडियो लोड हो रहा है

आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे

  1. भीड़ से अलग दिखने में खास विषय आपकी मदद कैसे कर सकता है और भरोसेमंद फ़ॉलोअर का ध्यान कैसे खींचता है
  2. अपने आइडिया को साकार करने के लिए खास विषय की सूची कैसे बनाएं और कैसे अपनी पसंद जानकर, उसपर काम करें
  3. कैसे रीसर्च करें कि कौनसा कॉन्टेंट पहले से ही मौजूद है और कौनसे उपविषयों पर कॉन्टेंट बनाया जा सकता है
  4. अपने दोस्तों, सहकर्मियों, और दर्शकों से यह जानना क्यों ज़रूरी है कि वे आपसे किस विषय के बारे में जानना चाहते हैं

ऑनलाइन क्रिएटर्स की संख्या काफ़ी बढ़ रही है, ऐसे में भीड़ से अलग अपनी खास पहचान कैसे बनाई जाए? आपकी दिलचस्पी वाली सामान्य कैटगरी में से किसी खास विषय पर केंद्रित अच्छा कॉन्टेंट बनाकर, खास पहचान बनाई जा सकती है और बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर का ध्यान खींचा जा सकता है. जैसे: कुत्ते रखने का शौकीन इंसान कुत्तों से जुड़ी चीज़ों पर ब्लॉग लिखता है, फ़िटनेस में दिलचस्पी रखने वाला घर पर किए जाने वाले वर्कआउट से जुड़ी ट्रेनिंग की सलाह देता है या तकनीकी विशेषज्ञ, रोज़मर्रा की गतिविधियों को ज़्यादा कुशलता से करने और समय बचाने में मददगार नए ऐप्लिकेशन के बारे में बताते हैं.

यह अहम क्यों है

20 साल के आस-पास वाली उम्र के बिंदास ख्याल वाले दर्शकों को ध्यान में रखकर फ़ैशन, यात्रा, और लाइफ़स्टाइल से जुड़े कॉन्टेंट बनाने वाली The Mata Mix की क्रिएटर माटा लिएटावा कहती हैं, “मेरा मानना है कि कोई खास विषय चुनना काफ़ी मुश्किल है. ऑनलाइन दुनिया में जैसे-जैसे कॉन्टेंट बढ़ता जा रहा है, वैस-वैसे भीड़ से अलग पहचान बनाने की होड़ भी बढ़ती जा रही है. हालांकि, अगर आप अपना कोई खास विषय पहचान लें, तो ऐसा करना बेहद आसान है. आपका लक्ष्य उन दर्शकों के लिए कॉन्टेंट बनाना होना चाहिए जिनका ध्यान खींचने के लिए आपने इतनी मेहनत की है.” माटा ने अपनी सभी वेब प्रॉपर्टी पर काफ़ी फ़ॉलोअर बनाए हैं; अब वह अपने इन्फ़्लुएंसर अंदाज़ से Instagram और Amazon पर कमाई करती हैं.

बाली में “हैंगिंग नेस्ट” पर लाइफ़स्टाइल ब्लॉगर और बिंदास ख्याल वाली माटा लिएटावा

अपने फ़ॉलोअर का ध्यान खींचने और उनकी दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, ऐसा खास विषय ढूंढें जिसके बारे में नियमित तौर पर कॉन्टेंट बनाने में आपकी दिलचस्पी हो. इसलिए, आपकी दिलचस्पी क्या है? किस विषय के बारे में सोचने पर, आप हमेशा उस पर कॉन्टेंट बनाने के बारे में सोचते हैं. सुबह उठने से लेकर रात तक उस विषय पर कॉन्टेंट बनाने के बारे में सोचते हैं. उस विषय को खोजिए!

आपकी दिलचस्पी किसमें है?

आराम से बैठें, लंबी सांस लें, कुछ खाए-पीएं, और फिर अपनी कॉन्टेंट कैटगरी में से खास विषय ढूंढने के लिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाएं. आइडिया आने दें! इसके बाद, सूची बनानी शुरू करें, यह कहना है सफल कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ़्लुएंसर केको लिन का. केको ने हाई स्कूल में फ़ैशन ब्लॉगर के तौर पर शुरुआत की थी. बाद में, उनका रुख पूरी तरह से पुराने समय के कपड़ों के साथ-साथ अपनी अनूठी, रंग-बिरंगी शैली और ब्रैंड बनाने की तरफ़ हो गया.

केको कहती हैं, “खुद से पूछें, ‘आपकी दिलचस्पी किनमें हैं?’ और ‘मुझे किस चीज़ के बारे में सबसे ज़्यादा जानकारी है?’ दोनों की सूची बनाएं! अगर कोई चीज़ ऐसी है जो दोनों कैटगरी में आती है, तो बहुत अच्छा है. उदाहरण के लिए, आप वीगन हैं, खाना बनाना आपकी खासियत है, फ़ोटोग्राफ़ी करना आपको बहुत ज़्यादा पसंद है या पारंपरिक खाना आपको बेहद लज़ीज़ लगता है. ज़बरदस्त!: आप पारंपरिक वीगन खाने पर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. दूसरा उदाहरण है कि मान लीजिए आपके तीन बच्चे हैं, आपको घूमना पसंद है, और आप इन चीज़ों को संभालने में एक्सपर्ट हो गए हैं: आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है कि आप परिवार के लिहाज से सहज यात्रा करने की सलाह और अनुभव के बारे में ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं.”

झटपट सलाह

ऐसा खास विषय ढूंढें जो मुकाबला कम करने के लिए काफ़ी हो. हालांकि, वह विषय इतना भी छोटा या खास न हो कि मुकाबला करने वाला दूसरा कोई न मिले और मैदान में आप अकेले हों.

फ़ैशन और ब्यूटी ब्लॉगर केको लिन के लिए उनका खास विषय है - पुराने समय के कपड़े

थोड़ी रिसर्च करें

संभावित खास विषयों की सूची बनाने के बाद, अब आप वर्चुअल दुनिया की दूसरी चीज़ों के बारे में जानने के लिए तैयार हैं, जहां कॉन्टेंट बनाने के लिए, शायद ऐसा कोई विषय मिल जाए जिस पर आप कॉन्टेंट बना सकते हैं. आपके कॉन्टेंट जैसा कॉन्टेंट बनाने वाले प्रतियोगियों पर नज़र रखें, ताकि आपको पता चल सके कि वे लोग अपनी वेबसाइटों, ब्लॉग, और सोशल मीडिया पर कैसा कॉन्टेंट बना रहे हैं. इसके अलावा, अपनी असल दुनिया में परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों की कम्यूनिटी से बातचीत करना न भूलें! अपने विषय के विशेषज्ञों से बातचीत करें और उनकी रुचियों के बारे में जानें. साथ ही, यह भी देखें कि कौनसे दूसरे विषयों पर कॉन्टेंट बनाया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, घर पर रहने वाली मरियम सेंडलर, जो खुद एक मां हैं, बच्चों की परवरिश से जुड़े सामान्य विषयों के बारे में ब्लॉग बनाती हैं. मरियम की बेटी को अनाज वाले खाना खाने में परेशानी होती थी. इससे मरियम को एक आइडिया मिला. उन्होंने “टेक्सचर सेंसिटिविटी” के बारे में रिसर्च की. टेक्सचर सेंसिटिविटी की वजह से खाने की चीज़ें अच्छी नहीं लगती. उन्होंने मुलायम, चिपचिपी, गीली या कठोर लगने वाली चीज़ों का इस्तेमाल करके, खेलने की गतिविधियां बनाना शुरू की.. इससे, उनकी बेटी अलग-अलग तरह के टेक्सचर से रुबरू होने लगी … और सभी तरह का खाना खाने लगी. मरियम को खास विषय मिल गया! उन्होंने अपनी Mothercould वेबसाइट, ब्लॉग, और सोशल मीडिया पेज लॉन्च किया, जिसका फ़ोकस खेलने की संवेदनशील गतिविधियों पर था. कई माता-पिता इस वेबसाइट पर आए. मरियम अब फ़ुल-टाइम कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. इनके कॉन्टेंट को दर्शकों की एक खास कैटगरी फ़ॉलो करती है. साथ ही, अब इनके साथ कई बिज़नेस पार्टनर हैं और इनके ब्रांड का नाम जाना-पहचाना है.

झटपट सलाह

अपनी पसंद के विषयों से जुड़े लोगों से बात करें और जानें कि किन विषयों पर कॉन्टेंट बनाया जा सकता है

ऐक्शन आइटम
  • Google Trends, सबसे ज़्यादा खोजे जाने वाले विषयों को पहचानने में आपकी मदद कर सकता है, ताकि आप अपनी पसंद की कैटगरी में कॉन्टेंट बना सकें.

मरियम सेंडलर ने बच्चों को भावनाओं के बारे में समझाने के लिए कार्डबोर्ड का चेहरा बनाया

अपने दर्शकों से पूछें

चाहें आप नए क्रिएटर हों या फिर इंटरनेट पर आप मशहूर हैं, आपको कॉन्टेंट बनाने का सबसे अच्छा आइडिया आपके दर्शकों से मिलता है. रोज़मर्रा की व्यस्त और कामकाजी ज़िंदगी में फ़िट रहने में मदद करने वाली निजी ट्रेनर ब्रिटनी नोवल का कहना है, “शुरुआत में अपने खास विषय पर फ़ोकस रखें. अपने दर्शकों से सीखने के लिए समय रखें और अपने दर्शकों से बातें करें.” ब्रिटनी अपने खास विषय “आपको फ़िट रखने वाली फ़िटनेस कसरत!” पर फ़ोकस कर रही हैं, इसलिए उन्होंने ऑनलाइन तौर पर काफ़ी फ़ॉलोअर बनाए और अपने ब्रैंड का विस्तार किया. साथ ही, एक किताब लिखी और एक फ़िटनेस ऐप्लिकेशन लॉन्च किया.

निजी ट्रेनर ब्रिटनी नोवल, रेसिस्टेंस बैंड से घर पर किए जा सकने वाला वर्कआउट करके दिखाती हुई

बागवानी करने वाले केविन इस्पिरितु शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहते हैं, “मैं खुद ही अपने कॉन्टेंट का दर्शक था. इसलिए, मैं बागवानी की शुरुआत करने वाले दूसरे लोगों को ध्यान में रखकर, मुख्य रूप से अपने लिए लिखता है.” केविन ने खास विषय पर कॉन्टेंट बनाया. जैसे, अपने घर के पीछे के आंगन में खाने की चीज़ों की खेती-बाड़ी कैसे करें. केविन ने अपनी Epic Gardening वेबसाइट, ब्लॉग, और सोशल मीडिया के ज़रिए कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचाया. इसके बाद, उन्होंने एक वेब कम्यूनिटी बनाई, जिसमे लोगों ने उनके कॉन्टेंट “बागवानी की अपनी स्किल बढ़ाएं” में दिलचस्पी ली. फिर उन्होंने बागवानी में दिलचस्पी लेने वाले दुनिया भर के लोगों तक अपने कॉन्टेंट को पहुंचाया. इसके लिए, उन्होंने अपने साथ लोगों को जोड़ा और ब्रांड का विस्तार किया. इसके अलावा, उन्होंने पॉडकास्ट लॉन्च किया, किताबें लिखीं, और इससे जुड़े अपने प्रॉडक्ट बेचे.

ऐक्शन आइटम
  • उपयोगकर्ताओं को आपके ब्लॉग या सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणियां करने या ऐसे खास विषय से जुड़े आइडिया ईमेल करने के लिए कहें जिसके बारे में वे जानना चाहते हैं

केविन इस्पिरितु को अपना खास विषय मिला, वह अपनी Epic Gardening को किताबों, पॉडकास्ट के ज़रिए आगे बढ़ा रहे हैं और अपने प्रॉडक्ट बेच रहे हैं

Build on what’s clicking

अपने खास विषय को जानने और समझने में समय लग सकता है. अपने दर्शकों की पसंद जानें. अपने खास विषय में शामिल ब्लॉग के अलग-अलग विषयों पर कॉन्टेंट बनाएं और सोशल मीडिया पर स्निपेट पोस्ट करें. उन खास विषयों पर ज़्यादा कॉन्टेंट बनाएं जिनमें दर्शकों ने सबसे ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई और प्रतिक्रिया दी.

लॉस एंजेलिस में रहने वाले लाइफ़स्टाइल फ़ोटोग्राफ़र निकोलस वालदो खास विषय चुनने से जुड़ा अपना अनुभव शेयर करते हैं. “Instagram पर अपनी फ़ोटो पोस्ट करके, मैंने अपने दर्शकों को पहचानना शुरू किया. इसके बाद, जल्द ही मैंने अपना ब्लॉग शुरू किया और लाइफ़स्टाइल को जोड़ा. मैं पेज के व्यू के लिए हमेशा Google Analytics देखता हूं, ताकि यह तय कर सकूं कि किस तरह का कॉन्टेंट मेरे दर्शक पसंद करते हैं.”

ऐक्शन आइटम
  • Google Analytics यह जानकारी दे सकता है कि आपके दर्शकों में कौनसे वेबपेज सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं

  • सीज़न, छुट्टियों, इवेंट, और खबरों के रुझानों के आधार पर, खास विषयों का एडिटोरियल कैलेंडर बना सकता है

लॉस एंजेलिस में रहने वाले लाइफ़स्टाइल फ़ोटोग्राफ़र निकोलस वालदो ने अपना खास विषय सोशल मीडिया पर ढूंढा

फ़ोकस थोड़ा ज़्यादा होता है, इसलिए किसी खास विषय के ब्लॉग के दर्शक भी ज़्यादा खास, दिलचस्पी लेने वाले, और बार-बार आने वाले होते हैं. यही चीज़, बेहद खास है.”

Keiko Lynn ब्यूटी, फ़ैशन, और लाइफ़स्टाइल कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ़्लुएंसर

आगे क्या करना है, इस बारे में सोचें

अपने खास विषय के बारे में कॉन्टेंट बनाना, वेब क्रिएटर बनने के सफ़र की शुरुआत है. आपके विषय में दिलचस्पी रखने वाले फ़ॉलोअर मिलने के बाद, आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग से कमाई करने के बारे में सोच सकते हैं. Entrepreneur.com का सुझाव है कि कंपनियां आपके खास विषय से जुड़े कीवर्ड पर Google Ads देती हैं या नहीं, यह जानने के लिए अपने खास विषय से जुड़े कीवर्ड खोजें. अपने खास विषय की कैटगरी के रुझानों पर पैनी नज़र रखें. याद रखें कि अपने विषय से जुड़े कॉन्टेंट बनाने में मज़ा उठाएं, अपने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखें, और फिर अपनी सफलता की उड़ान देखें!