कॉन्टेंट पर जाएं

दूसरी जगहों पर प्रमोशन करना 101

illustration of tiled letters spelling out cross promotion

आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे

  1. काफ़ी समय तक चलने वाले लंबी अवधि के वीडियो बनाने से और जगहों पर प्रमोशन करना आसान हो जाता है
  2. दूसरी जगहों पर प्रमोशन करने से, आपके कॉन्टेंट बनाने की रणनीति को पूरा करने और एक साथ दिखाने में मदद मिलती है
  3. प्रमोशनल कॉन्टेंट को उन प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से तैयार करें जिनपर उन्हें पोस्ट करना है
  4. क्रिएटर टूल का इस्तेमाल करें, ताकि आपका कॉन्टेंट तब भी बढ़िया लगे, जब प्रशंसक उसे शेयर करें

दूसरी जगहों पर प्रमोशन करने का क्या मतलब है?

एक ही कॉन्टेंट को एक से ज़्यादा प्लैटफ़ॉर्म पर शेयर करने और कॉन्टेंट पर ट्रैफ़िक लाने का तरीका ही, दूसरी जगहों पर प्रमोशन करना है. मूल रूप से, यह आपके कॉन्टेंट के लिए ऐसा कॉन्टेंट बनाने जैसा है जो अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर आपके कॉन्टेंट की मौजूदगी को मज़बूत करें. दूसरी जगहों पर प्रमोशन करने के लिए बनाए गए किसी प्लान में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि एक ही समय पर एक जैसी चीज़ को एक से ज़्यादा चैनल पर पोस्ट न किया जाए. इसके बजाय, आपके कॉन्टेंट को खास और मज़ेदार तरीके से हाइलाइट किया जाता है जिससे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़े.

प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले कॉन्टेंट को पहचानें

दूसरी जगहों पर प्रमोशन करने का मकसद होता है, आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी बढ़ाना और ट्रैफ़िक लाना. इसलिए, यह जानना ज़रूरी है कि आपका कॉन्टेंट किस टाइप का है और आप अपने प्रशंसकों को कैसा कॉन्टेंट दिखाना चाहते हैं. ऐसा कॉन्टेंट चुनें जिससे आपको फ़ायदा हो, जैसे कि किसी काम को करने का ट्यूटोरियल या दर्शकों को जोड़े रखें, जैसे कि सवाल-जवाब का लाइव सेशन. काफ़ी समय तक चलने वाले कॉन्टेंट से शुरुआत करना सही रहेगा. ब्लॉग पोस्ट जैसी एसेट वाले खास कॉन्टेंट को छोटे-छोटे हिस्सों में आसानी से बांटा जा सकता है, जैसे कि ट्वीट की सीरीज़. पाठकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, इन छोटे-छोटे हिस्सों को टीज़र के तौर पर इस्तेमाल करें!

झटपट सलाह

Creator Insights के इस एपिसोड में केको लिन से, सदाबहार कॉन्टेंट (हमेशा देखा जाने वाला कॉन्टेंट) और उससे ज़्यादा ट्रैफ़िक बढ़ाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने कॉन्टेंट की रणनीति में प्रमोशन करने वाली पोस्ट का इस्तेमाल करें

आपके कॉन्टेंट की रणनीति से पता चलता है कि आप अपना कॉन्टेंट कैसे प्लान करते हैं, बनाते हैं, और डिलीवर करते हैं. दूसरी जगहों पर प्रमोशन का इस्तेमाल करके, अपने कॉन्टेंट पर दर्शकों को लाना और उन्हें जानकारी देना, आपकी रणनीति का अहम हिस्सा होता है. इससे, आपके अलग-अलग चैनलों को साथ लेकर चलने में मदद मिलती है. साथ ही साथ आपका ब्रैंड भी मज़बूत होता है. इसके अलावा, आपके मौजूदा कॉन्टेंट को दोबारा और लंबे समय तक इस्तेमाल करने में भी मदद मिलती है, ताकि अपनी नई पोस्ट के लिए आपको नए आइडिया और एसेट की ज़रूरत नहीं पड़ती.

हर प्लैटफ़ॉर्म के लिए खास पोस्ट बनाएं

दूसरी जगहों पर प्रमोशन करना और क्रॉस-पोस्टिंग, दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं. दूसरी जगहों पर प्रमोशन की सुविधा में, एक कॉन्टेंट को एक से ज़्यादा प्लैटफ़ॉर्म पर हाइलाइट किया जाता है. हालांकि, यह इस तरीके से किया जाता है कि वह हर चैनल के हिसाब से खास होता है. दूसरी तरफ़, क्रॉस-पोस्टिंग में एक जैसे प्रमोशन वाले कॉन्टेंट का सभी चैनलों पर इस्तेमाल होता है.

उदाहरण के लिए, अगर आपने वाईकीकी बीच पर ज़रूर जाने लायक 10 रेस्टोरेंट से जुड़ी ब्लॉग पोस्ट लिखी है, तो उस सूची में मौजूद 10 नंबर के रेस्टोरेंट में आपने जो डिश खाई है उसका वीडियो TikTok पर पोस्ट कर सकते हैं. इस टाइप का कॉन्टेंट Instagram Reel पर कारगर होता है! आपके लिए TikTok को Instagram पर एक्सपोर्ट करना आसान विकल्प होगा, लेकिन आपके खास उस प्लैटफ़ॉर्म के फ़ॉलोअर को ऐसा करना अच्छा न लगे. जो प्रशंसक आपसे Instagram पर बातचीत करते हैं, TikTok का लोगो देखकर शायद उन्हें बुरा लगे या वे इसे गलती से की गई पोस्ट समझें. इसके अलावा, वे यह भी समझ सकते हैं कि आप उन्हें ब्लॉग के बजाय TikTok पर भेजना चाहते हैं.

ऐक्शन आइटम
  • थोड़ा समय निकालें और जानें कि अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर किस टाइप की पोस्ट बेहतर तरीके से काम करती हैं. इनमें से ज़्यादातर प्लैटफ़ॉर्म पर, शुरुआत करने के लिए दिशा-निर्देश या क्रिएटर पोर्टल मौजूद होता है!

लिंक पोस्ट करने से पहले झलक देखें

अपने कॉन्टेंट का कोई लिंक सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय, यह पक्का कर लें कि उसकी झलक में जानकारी ठीक है और सही तरीके से दिख रही है. इन प्लैटफ़ॉर्म पर ऐसे टूल दिए गए हैं जिनसे आप देख सकेंगे कि यूआरएल शेयर करने पर आपका कॉन्टेंट कैसा दिखेगा: