एसेट ढूंढना, बनाना, और मैनेज करना
आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे
- अपनी वेबसाइट के लिए सबसे अच्छी एसेट (तस्वीर, वीडियो वगैरह) खोजने का तरीका
- विज़ुअल डिज़ाइनर बने बिना, एसेट बनाने के लिए प्रैक्टिकल सलाह
- अपनी एसेट को मैनेज करने और उनसे ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए सलाह
अपनी एसेट को मैनेज करने और उनसे ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए सलाह
आजकल की दुनिया में विज़ुअल की अहमियत बढ़ती जा रही है. ऐसे में, दर्शकों और पाठकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए अच्छी क्वालिटी के विज़ुअल सबसे अहम हैं. साथ ही, इससे आपकी वेबसाइट या इंटरनेट पर आपकी मौजूदगी बेहतर होती है. हालांकि, सही एसेट होना सबसे अहम है. अगर एसेट तेज़ी से लोड होने वाली और पेज के हिसाब से सही साइज़ की हों, तो आपके लिए काम आसान हो जाता है.
शानदार विज़ुअल यह पक्का कर सकते हैं कि दर्शक आपके कॉन्टेंट के लिए वापस आते रहें. साथ ही, ये आपके मैसेज को समझना भी आसान बना सकते हैं.
पहले से मौजूद विज़ुअल खोजना और उनका इस्तेमाल करना
अगर हमारे पास किसी विज़ुअल को इस्तेमाल करने की अनुमति हो, तो हम उस विज़ुअल में थोड़ा-बहुत बदलाव करके कोई दूसरा विज़ुअल बना सकते हैं. यह एकदम नया विज़ुअल बनाने के मुकाबले आसान होता है. हालांकि, इस काम के लिए, बहुत सी कम्यूनिटी और वेबसाइटें डिज़ाइन की गई हैं. ऐसा ही एक उदाहरण है Unsplash- “इंटरनेट पर मुफ़्त में इस्तेमाल की जा सकने वाली इमेज”. Google for Creators की टीम ने Unsplash के सीईओ और सह-संस्थापक मिकेल चो के साथ बहुत से पहलुओं पर बात की. इसमें अबतक के उनके सफ़र के अलावा, स्वतंत्र ब्लॉगर से लेकर बड़े पब्लिशर और छोटे कारोबारों से लेकर फ़ॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनियों की मदद करने से जुड़ी बातचीत शामिल थी. Unsplash कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इस पर मौजूद फ़ोटो को व्यावसायिक या गैर-व्यावसायिक कामों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करते समय कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है.
वेब पर विज़ुअल इमेज के लिए कई लोकप्रिय स्रोत हैं, जैसे कि Unsplash. आपके कॉन्टेंट में इस्तेमाल किए जा सकने वाली एसेट को आसानी से ऐक्सेस करने के लिए ऐसे स्रोत देखें.
अगर सही एसेट नहीं मिली, तो एसेट बनाएं
कभी-कभी आप जो बताने की कोशिश कर रहे हैं उसके लिए सही एसेट नहीं ढूंढ पाते. ऐसे मामलों में, आसानी से उपलब्ध कुछ ऑनलाइन टूल, एसेट बनाने में आपकी मदद करते हैं. अगर आपको विज़ुअल कॉन्टेंट बनाना है, तो GIMP या Canva जैसे मुफ़्त इमेज एडिटर इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कई तरह के प्लैटफ़ॉर्म पर काम करते हैं.
अगर आप चाहें, तो आप खुद भी फ़ोटो लेकर देखें! अच्छी क्वालिटी वाले कैमरा फ़ोन की मदद से, कॉन्टेंट के हिसाब से सही फ़ोटो ली जा सकती है.
यह पक्का करना कि आपकी एसेट तेज़ी से लोड होती हैं और अच्छी क्वालिटी की हैं
सही विज़ुअल एसेट मिलने के बाद, आपको यह पक्का करना होगा कि आपकी फ़ोटो तेज़ी से लोड होती हैं और उनका साइज़ सही हैं. हमारे फोन या अच्छी क्वालिटी वाले डिवाइसों से ली गईं फ़ोटो का साइज़, वेबसाइट पोस्ट या वेब स्टोरी के लिहाज़ से बहुत बड़ा होता है.
इमेज का साइज़ छोटा किया जा सकता है, ताकि उनकी क्वालिटी बरकरार रखते हुए, उन्हें फटाफट लोड किया जा सके. ऐसा करने के लिए, एक शानदार ओपन सोर्स टूल है Sqoosh- इमेज को छोटा करने के लिए इस्तेमाल होने वाला, ओपन सोर्स ड्रैग-ऐंड-ड्रॉप टूल. यहां जाकर, इमेज की क्वालिटी और उसका साइज़ सही अनुपात में है या नहीं, इस बारे में ज़्यादा जाना जा सकता है.
यह पक्का करने के लिए कि इमेज की क्वालिटी और साइज़, मोबाइल डिवाइस पर फटाफट लोड होने के लिहाज़ से सही है, Sqoosh जैसे इमेज कंप्रेशन टूल का इस्तेमाल करें.
वेब स्टोरी के लिए एसेट
अगर आप वेब स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं, तो विज़ुअल एसेट सही होने की अहमियत बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वेब स्टोरी में हर पेज पर कोई वीडियो या इमेज एलिमेंट डालना ज़रूरी होता है. आप वेब स्टोरी के लिए अपनी एसेट सेट अप करने और वीडियो का फ़ॉर्मैट बदलने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं:
एसेट मैनेज करना
धीरे-धीरे, आपकी वेबसाइट या दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के लिए आपके पास ढेर सारी एसेट जमा हो जाएंगी. इसलिए, शुरुआत से ही सिस्टम से जुड़ी किसी भी फ़ाइल और एसेट को व्यवस्थित तरीके से रखना अहम है. हमारा सुझाव है कि अलग-अलग कैटगरी खोजें. जैसे "description_date_version.file type" या साइट के लिए जो भी कारगर हो. इससे, आने वाले समय में ज़रूरत पड़ने पर, आपको फ़ाइलें और एसेट ढूंढने में आसानी होगी.