कॉन्टेंट पर जाएं

आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे

  1. सभी प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी वेब पहचान बनाने की शुरुआत दर्शकों के जुड़ने पर ही होती है, इसलिए कामयाब होने के लिए ऑनलाइन कम्यूनिटी बनाना ज़रूरी है
  2. खास विषय चुनकर और दर्शकों से जुड़ पाने वाला क्वालिटी कॉन्टेंट बनाकर, आपको भीड़ से अलग अपनी छवि बनाने मदद मिलती है. साथ ही, इसकी मदद से आप हमेशा जुड़े रहने वाले और भरोसमंद प्रशंसक बना सकते हैं
  3. आपके दर्शक आपकी वेबसाइट, ब्लॉग, और सोशल मीडिया पर जुड़े रहने का सबसे अच्छा ज़रिया हैं. साथ ही, इनसे आपको कॉन्टेंट बनाने के ऐसे आइडिया मिलते हैं जिनसे आप कम्यूनिटी भी बना सकें.
  4. दूसरे क्रिएटर्स के साथ बातचीत करके अपनी कम्यूनिटी को बढ़ाएं और आपकी असल जिंदगी में बनी कम्यूनिटी से जुड़े रहें, ताकि आपकी पहचान और बेहतर बने

चाहे आपका जुनून किसी भी विषय में हो, जैसे- फ़ैशन, कुकिंग, बागवानी, घूमना-फिरना, जानवरों की देखभाल, माता-पिता से जुड़ी सलाह, फ़िटनेस से जुड़ा विषय हो या फिर कोई और विषय हो, इस बात का ध्यान रहे कि लाखों लोगों को भी उसी विषय में दिलचस्पी होती है. चाहे आपकी इच्छा वेबसाइट बनाने की हो या फिर आप दर्शकों को जुटाने की कोशिश कर रहे अनुभवी क्रिएटर हों, आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. आपकी ऑनलाइन कम्यूनिटी की मदद से, वेबसाइट के लिए आइडिया मिलते हैं और बातचीत के मौके बढ़ते हैं. साथ ही, आप लगातार काम करने के लिए प्रेरित भी होते हैं. इसका यह फ़ायदा भी है कि इससे आपको ज़्यादा ट्रैफ़िक मिलता है, जो ब्लॉग से कमाई करने के साथ-साथ दूसरी प्रॉपर्टी से कमाई करने के लिए भी काफ़ी अहम है.

“कोई भी क्रिएटर बन सकता है और डिजिटल कम्यूनिटी बना सकता है. सोशल मीडिया मैनेजर बनने या Instagram मॉडल बनना सीखने के लिए, आपको किसी स्कूल में जाने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप अपनी काबिलियत पर ध्यान देते हैं और खुद पर भरोसा रखते हैं, तो कुछ भी मुश्किल नहीं!”

  • एडेन हेयो, Black Foodie की फ़ाउंडर

साल 2015 में लॉन्च हुए Black Foodie को, एडेन ने कारोबार की मज़बूत साझेदारियों के साथ अफ़्रीकन, कैरेबियन, और दक्षिणी देशों में बनाए जाने वाले पकवानों के लिए ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म बनाया, जो काफ़ी लोकप्रिय है.

अपना खास विषय ढूंढें

समय बीतने के साथ-साथ क्रिएटर्स, ऐसे बाज़ार का हिस्सा बनते जा रहे हैं जहां पहले से ही बहुत कुछ मौजूद है. इसलिए, अपने कॉन्टेंट को दूसरों से अलग करने और विशेषज्ञ के तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए, अपने खास विषय को ढूंढें और उसी से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने पर फ़ोकस रखें. जैसे, शहर में खेती करने वाला माली, जंगल में फ़ोटो लेने वाला कोई फोटोग्राफ़र या महिलाओं के बड़े साइज़ वाले कपडे पहनने वाली कोई मॉडल. किसी खास विषय पर अच्छा कॉन्टेंट बनाकर, लंबे समय तक जुड़े रहने वाले ऐसे भरोसेमंद प्रशंसकों का ध्यान खींचा जा सकता है अपने काम का कॉन्टेंट ढूंढने के लिए आप पर निर्भर रहते हैं. अपना खास विषय ढूंढने के बारे में ज्यादा जानने के लिए, यहां दी गई वेब गाइड देखें.

Black Foodie की फ़ाउंडर एडेन हेयो ने ब्लैक फ़ूड और संस्कृति से जुड़ी अपनी कम्यूनिटी बनाई

भरोसेमंद और लोगों से जुड़ने वाला कॉन्टेंट बनाएं

“दर्शक ऐसे कॉन्टेंट की तरफ़ ज़्यादा आकर्षित होते हैं जिसमें उन्हें जुड़ाव महसूस होता है! वे आपके ब्लॉग को तब ज़्यादा पसंद करते हैं, जब उन्हें आपमें और आपके लेख में अपनी छवि मिलती है. इस बारे में पोस्ट शेयर करें कि आप किन बातों से उत्साहित, हैरान, परेशान होते हैं या घबरा जाते हैं. आप जिस तरह लोगों से बात करते हैं, अपनी पोस्ट भी उसी तरह लिखें. अपनी वेबसाइट और ब्लॉग को और भी मज़ेदार बनाने के लिए, उसमें ढेर सारी फ़ोटो या वीडियो डालें. लोगों के बीच अपना एक अलग नज़रिया पेश करें और ऐसा ऑनलाइन स्पेस बनाएं जहां आप समय बिताना और लोगों से बात करना पसंद करें. इस तरह, अपनी कम्यूनिटी बनाना शुरू किया जाता है.

अपने दर्शकों से जुड़ें

अपने दर्शक बढ़ाने के लिए, उनके विचार और राय जानें. अपने ब्लॉग में सवाल पूछें और लोगों को टिप्पणी सेक्शन में जवाब देने के लिए कहें. अगर आप सीधे तौर पर बातचीत करना चाहते हैं, तो उन्हें ईमेल करने के लिए कहें. इसके बाद, उन्हें जवाब देकर बातचीत जारी रखने पर ध्यान दें. आपके और दर्शकों के बीच की बातचीत ही, कम्यूनिटी और कामयाब ब्रैंड बनने की शुरुआत है.

पुरुषों के लाइफ़स्टाइल ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर कार्लोस रॉबर्टो यह सलाह देते हैं: “ये दर्शक ही हैं जो आपको बड़ा बनाते हैं. अपने दर्शकों से जुड़ें रहें. खास उनके लिए बनाया गया न्यूज़लेटर भेजें, उनके सवालों के जवाब दें और उन्हें महसूस कराएं कि वे आपके लिए खास हैं.” ऑडियंस की दिलचस्पी को बढ़ाने से जुड़ी सभी ज़रूरी बातों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इससे जुड़ी हमारी गाइड को पढ़ें.

झटपट सलाह

जानना है कि आपके दर्शकों की दिलचस्पी किनमें हैं? उनसे पूछें!

पुरूषों के लाइफ़स्टाइल ब्लॉगर, कार्लोस रॉबर्टो अपने दर्शकों की दिलचस्पी के बारे में जानते हुए

सही समय पर कॉन्टेंट बनाएं

अपने कॉन्टेंट के लिए ऐसे विषय चुनें जो चर्चित हों, रुझान में हो, और आस-पास के लोगों से जुड़े हों. रुझानों में सबसे ऊपर दिखने पर, ज़्यादा फ़ॉलोअर का ध्यान आकर्षित होता है. साथ ही, आपके कॉन्टेंट की पहुंच और आपके ब्रैंड की पहचान बढ़ती है.

उदाहरण के लिए, LGBTQ कम्यूनिटी के ब्लॉगर और इन्फ़्लुएंसर राइजेल जेमिनाई ने पाया कि “क्वीर (समलैंगिग) कम्यूनिटी के व्यक्ति क्रिएटिव क्यों होते हैं?” वाली उनकी पोस्ट Google Search पर चर्चित विषय था. अपने विचार शेयर करते हुए राइजेल ने कहा, “पोस्ट लिखते समय, मुझे अंदाज़ा नहीं था कि यह विषय इतना खोजा जाता है.” उस एक पोस्ट के चलते राइजेल को इन्फ़्लुएंसर के तौर पर जाना जाने लगा. इसके बाद, उन्होंने अपनी लाइफ़स्टाइल से जुड़ा कॉन्टेंट तैयार करके, अपनी कम्यूनिटी को साथ जोड़ा, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने ब्रैंड को कामयाब बनाया.

झटपट सलाह

खोज में चर्चित विषय पर ब्लॉग लिखें; चर्चित विषयों का पता लगाने में, Google Trends की मदद लें!

ऐक्शन आइटम
  • नियमित तौर पर काम का कॉन्टेंट बनाने और समय से पोस्ट करने के लिए, एक एडिटोरियल कैलेंडर तैयार करें

LGBTQ संगीतकार, ब्लॉगर, और इन्फ़्लुएंसर, राइजेल जेमिनाई ने अपने विचारों से मिलते-जुलते विचार रखने वाले लोगों की कम्यूनिटी बनाई

दूसरे क्रिएटर्स से बातचीत करें

किसी भी क्रिएटर के लिए अकेले काम करके, कामयाबी हासिल करना थोड़ा मुश्किल है. अगर आपको जानना है कि आपकी ऑनलाइन कम्यूनिटी में रुझान में क्या चल रहा है, तो इसके लिए दूसरे क्रिएटर्स के ब्लॉग और सोशल मीडिया पेजों को देखें. इसके अलावा, टिप्पणियां करें, सवाल पूछें, नई चर्चा शुरू करें, और उनकी कम्यूनिटी के सदस्य बनें. सबसे अच्छी कम्यूनिटी ही, बातचीत करने और आइडिया शेयर करने के लिए सही प्लैटफ़ॉर्म होती हैं. अपने काम को लेकर दिलचस्पी जगाएं! जिस क्षेत्र में आपने काम किया है, उसके विशेषज्ञ बनें. साथ ही, अपना रवैया दोस्ताना रखें और दूसरों की मदद करने वाले व्यक्ति बनें. लोगों को आपकी वेबसाइट और ब्लॉग देखने के लिए न्योता दें.

ऐक्शन आइटम
  • इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए, दूसरे वेब क्रिएटर्स से उनके ब्लॉग पर बातचीत करें

सोशल मीडिया पर बातचीत करें

आपने सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनानी शुरू की हो या किसी वेबसाइट और ब्लॉग से. अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर ऑडियंस के साथ जुड़कर अपनी कम्यूनिटी को लोकप्रिय बनाया जा सकता है. अपनी कम्यूनिटी को बड़ा करने के लिए, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दर्शकों से जुड़े रहें. इसके लिए, अपनी ब्लॉग पोस्ट को छोटा और मज़ेदार बनाएं. साथ ही, अपने कॉन्टेंट की झलक को सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, जिससे दर्शक आपकी वेबसाइट और उससे जुड़े बाकी प्लैटफ़ॉर्म पर आएं. अपने दर्शकों से सोशल मीडिया पर बातचीत करें, क्योंकि उन प्लैटफ़ॉर्म पर हर कोई बातचीत करने में दिलचस्पी दिखाता है और अपनी राय और अनुभव शेयर करने के लिए तैयार रहता है. आप दर्शकों से जितनी ज़्यादा बातचीत करेंगे और जुड़ेंगे, उतना ही ज़्यादा आपकी कम्यूनिटी बड़ी होगी और ब्रैंड की कामयाबी बढ़ेगी.

ऐक्शन आइटम

अपनी स्थानीय (असल दुनिया वाली) कम्यूनिटी में बातचीत करते रहें

आपका कॉन्टेंट अपने शौक, रोज़मर्रा की ज़िंदगी या काम से जुड़ी चीज़ों के बारे में हो सकता है, लेकिन अपने आस-पास के उन लोगों से जुड़ना न भूलें जिनकी पसंद आपसे मिलती-जुलती है. उन्हें अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, और सोशल मीडिया के बारे में बताएं और आपका कॉन्टेंट देखने के लिए कहें!

ब्लॉगर/इन्फ़्लुएंसर राइजेल जेमिनाई की सलाह है, “ऑनलाइन हो या असली दुनिया, अपनी कम्यूनिटी में बातचीत करना और काम करते रहना ज़रूरी है. एटलांटा में, मैंने LGBTQ+ कम्यूनिटी के साथ इवेंट होस्ट किए और दूसरों के साथ मिलकर काम किया. इंटरनेट का काम है - लोगों को जोड़ना और दुनिया में ऐसे लोगों को ढूंढना जिनकी दिलचस्पी आपसे मिलती-जुलती हो और मैं इसके लिए ही इंटरनेट का इस्तेमाल करता हूं.”

झटपट सलाह

अपनी स्थानीय कम्यूनिटी में बातचीत करते रहें और उन्हें अपनी वेबसाइट के बारे में बताते रहें