कॉन्टेंट पर जाएं

WordPress के प्लग इन वाली वेब स्टोरी

Google के मुफ़्त और इस्तेमाल करने में आसान, एडिटर टूल की मदद से, वेब स्टोरी बनाएं और उन्हें आसानी से WordPress की साइट पर जोड़ें.

ज़्यादा जानें

WordPress के लिए Web Stories का इस्तेमाल क्यों करें?

आसानी से विज़ुअल स्टोरी बनाएं, जिनके साथ लोग टैप करके इंटरैक्शन कर सकें. इन्हें वेब पर आराम से शेयर किया जा सकता है. आप चाहें, तो इन्हें अपने कॉन्टेंट की मौजूदा योजना में शामिल कर सकते हैं. Web Stories, किसी तरह के बंद नेटवर्क या प्लैटफ़ॉर्म तक सीमित नहीं हैं. ये ओपन वेब का हिस्सा हैं, इसलिए बनाई गई कहानियों पर आपका मालिकाना हक होता है.

सुंदर टेंप्लेट कहानी बनाने की अपनी प्रक्रिया को तुरंत और आराम से शुरू करें
आसानी से खींचने और छोड़ने की सुविधा सुंदर कहानियां बनाने में मदद करती है
WordPress मीडिया लाइब्रेरी का ऐक्सेस कहानियां बनाने के दौरान, प्लग इन के डैशबोर्ड से मीडिया एसेट चुनें
अपनी पसंद के मुताबिक, पहले से तय सेटिंग रंग और टेक्स्ट स्टाइल की पहले से तय सेटिंग, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी मदद से, आप कहानियों को अपने ब्रैंड के हिसाब से बना सकते हैं