क्रिएटर के लिए कारोबार से जुड़ी बुनियादी बातें
आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे
- अपने दर्शकों को ग्राहक बनाएं
- कमाई करने का तरीका
- अपने काम को कारोबार की तरह मैनेज करने का तरीका
आप अपनी क्रिएटिविटी को कारोबार में बदलना चाहते हैं? अगर आप अपने काम को सिर्फ़ एक शौक नहीं, बल्कि कमाई का अहम ज़रिया बनाना चाहते हैं, तो आपको यह ज़रूरी कदम उठाने होंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं!
अपने दर्शकों को ग्राहक बनाएं
सुनने में यह बहुत ही आम बात लग सकती है, लेकिन इससे पहले कि आप अपने काम को कारोबार में बदलने के बारे में सोचें, आपको अपने दर्शकों के बारे में जानना होगा. आपको यह समझना होगा कि वे कौन हैं, उनकी पसंद और नापसंद क्या है. उनकी उम्र क्या है और वे कहां रहते हैं? रोज़मर्रा के जीवन में उन्हें किस तरह की परेशानियों या चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? अगर आप अपने दर्शकों को जानते और समझते हैं, तो आप असली ग्राहकों को ध्यान में रखकर कारोबार की शुरुआत कर सकेंगे.
ग्राहक पर्सोना बनाकर, आप एक कदम और आगे बढ़ सकते हैं. ग्राहक पर्सोना से आपके टारगेट किए गए ग्राहकों के बारे में पता चलता है. इसमें, आपके ग्राहकों की डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), दिलचस्पी, प्राथमिकताओं, और सामान्य व्यवहार की जानकारी शामिल है.
-
ग्राहक पर्सोना बनाएं (इसमें उनकी, उम्र, लिंग, दिलचस्पी, प्राथमिकताएं, और सामान्य व्यवहार शामिल है)
गहरा जुड़ाव बनाना
अगर आप ऐसे दर्शक चाहते हैं जो भरोसेमंद हों और आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखते हों, तो इसके लिए आपको लाखों फ़ॉलोअर की ज़रूरत नहीं है. असल में, यह देखा गया है कि सिर्फ़ 1000 ट्रू फ़ैंस (ऐसे प्रशंसक जो बार-बार आपके कॉन्टेंट को देखते हैं) से एक सफल ब्रैंड बनाया जा सकता है. टारगेट किए गए प्रशंसक या पर्सोना तय करने के बाद, उन प्रशंसकों को ध्यान में रखकर कॉन्टेंट बनाएं. आप नए आइडिया निकालने के लिए, यहां दिए गए फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं:
[Persona] के लिए [some goal] होने चाहिए. ऐसा, [their biggest pain point or challenge] को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए
प्रॉडक्ट और सेवाएं लॉन्च करें
अपने कॉन्टेंट और काम को बेहतर मुकाम पर पहुंचाने के लिए, अपनी साइट के ज़रिए लॉन्च किए जा सकने वाले प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में सोचें. आप किसी आसान चीज़ के साथ शुरुआत कर सकते हैं, जैसे कि ई-बुक या इससे थोड़ा ज़्यादा मुश्किल काम, जैसे कि कपड़ों का कारोबार शुरू करना. जहां तक सेवाओं का सवाल है, तो उनमें परामर्श देना, पढ़ाना या निजी तौर पर कोचिंग देना शामिल है.
प्रॉडक्ट और सेवाओं को लॉन्च करने के बारे में सोचते समय, इस बात पर भी विचार करें कि इसे शुरू करने के लिए आपको कितने पैसे और समय की ज़रूरत होगी. अपनी मौजूदा स्थिति और सुविधा को ध्यान में रखकर, सही और कारगर विकल्प चुनें.
अपने मौजूदा दर्शकों का सर्वे करके देखें कि किस तरह के प्रॉडक्ट और सेवाओं में उनकी दिलचस्पी है
कमाई करने के अलग-अलग तरीके आज़माएं
यह ज़रूरी है कि आपके पास कमाई करने के एक से ज़्यादा तरीके हों. इससे, अलग-अलग तरीके आज़माकर आप यह तय कर सकते हैं कि आपके लिए सबसे अच्छा तरीका कौनसा है. यहां कॉन्टेंट से कमाई करने के कुछ सबसे आम तरीकों की सूची दी गई है:
विज्ञापन: वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाना. आप Google AdSense के साथ शुरुआत कर सकते हैं.
अफ़िलिएट मार्केटिंग: कमाई करने का तरीका. इसमें दर्शक जब भी क्रिएटर के सुझाव या प्रॉडक्ट के प्रमोशन की वजह से प्रॉडक्ट या सेवाएं खरीदते हैं, तब क्रिएटर की कमाई होती है.
इन्फ़्लुएंसर पार्टनरशिप और ब्रैंड डील: किसी ब्रैंड के साथ लंबे समय तक की जाने वाली पार्टनरशिप.
स्पॉन्सर किया गया कॉन्टेंट: ब्रैंड या कंपनी पोस्ट में अपना नाम, कॉन्टेंट या सेवाएं दिखाने के लिए, क्रिएटर को पैसे चुकाती हैं
प्रॉडक्ट और सेवाएं: आपके ब्रैंड के बारे में बताने वाले प्रॉडक्ट और सेवाएं लॉन्च करना
अपने ब्रैंड के बारे में बताएं और उसका प्रमोशन करें
अगर आपको अपने काम को कारोबार के तौर पर पहचान दिलानी है, तो उसे कारोबार समझकर ही काम करें! अपने बारे में बताएं, आप किस तरह के खास विषय के ग्राहकों के लिए काम कर रहे हैं, और अपनी चीज़ों की खासियत बताएं (आप ऐसा क्या दे रहे हैं जो दूसरों के पास नहीं है?). जब आपको अपने ब्रैंड/कारोबार के बारे में समझ आ जाए, तो प्रमोशन करने पर ज़्यादा ध्यान दे सकते हैं.
ईमेल, सोशल मीडिया, और विज्ञापन कैंपेन के ज़रिए अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं का प्रमोशन करें. आपके टारगेट दर्शक कौन हैं, यह जानकर आप ऐसे विज्ञापन और कैंपेन बना सकते हैं जो इस बारे में बताता है कि आपके दर्शक क्या चाहते हैं और उनकी ज़रूरतें क्या हैं.
एक क्रिएटर के तौर पर कारोबार को सफल बनाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी यह है कि आप हमेशा अपने दर्शकों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें.