कॉन्टेंट पर जाएं

अच्छा कॉन्टेंट बनाने का तरीका

illustration of a magician's hat with shapes coming out of it

आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे

  1. कॉन्टेंट बनाते समय अपने दर्शक/खास विषय कैसे तय करें
  2. दर्शकों के लिए मददगार कॉन्टेंट
  3. भरोसेमंद कॉन्टेंट को ऑनलाइन तौर पर दिखाने का तरीका
  4. अलग-अलग कॉन्टेंट टाइप के ज़रिए अपने कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचाने का तरीका

अच्छा कॉन्टेंट कैसे बनाया जाता है?

कोई भी व्यक्ति कॉन्टेंट बना सकता है, लेकिन लोगों की दिलचस्पी वाला अच्छा कॉन्टेंट बनाने के लिए और भी शिद्दत की ज़रूरत होती है. आपके लिए यह समझना मुश्किल हो सकता है कि कॉन्टेंट बनाने की शुरूआत कहां से की जाए. हज़ारों कॉन्टेंट के बीच में अपने कॉन्टेंट को दिलचस्प बनाने की तरीका जानना भी मशक्कत भरा हो सकता है, लेकिन परेशान न हों – आपके कॉन्टेंट को बेहतर बनाने में हमारे कुछ तरीके आपकी मदद कर सकते हैं.

कॉन्टेंट के दर्शक तय करें

यह साफ़ होना चाहिए कि आपके कॉन्टेंट के दर्शक कौन हैं. चाहें आप किसी खास कैटगरी के दर्शकों के लिए कॉन्टेंट बनाएं या फिर बड़ी तादाद वाले दुनिया भर के दर्शकों के लिए, कॉन्टेंट बनाने के हर चरण में दर्शकों की कैटगरी को ध्यान में ज़रूर रखें.

मान लीजिए कि आप सामान्य लाइफ़स्टाइल ब्लॉगर हैं, लेकिन आपने पाया कि लोग सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रेस्टोरेंट की समीक्षा से जुड़े आपकी पोस्ट में दिखाते हैं. आकड़ें बताते हैं कि आपके फ़ॉलोअर खाने-पीने की चीज़ों से जुड़ी समीक्षाओं वाले कॉन्टेंट में ज़्यादा दिलचस्पी लेते हैं. कॉन्टेंट बनाते समय, इस जानकारी को ध्यान में रखना चाहिए. दर्शक तय करने का यह एक अच्छा उदाहरण है. मान लीजिए कि खाने-पीने के शौकीन लोग आपके दर्शक हैं और आप उनसे खाने से जुड़ी चीज़ों की समीक्षाओं के ज़रिए आसानी से जुड़ सकते हैं.

अपना विषय ढूंढें

अपने दर्शक तय करने के बाद, आपको वह विषय तय करना होगा जिस पर आप कॉन्टेंट बना सकें. कॉन्टेंट से जुड़े आइडिया सोचते समय, रिसर्च कर लें कि उस समय आपके दर्शकों के लिए क्या सही है. सबसे अच्छा कॉन्टेंट तब बनता है, जब क्रिएटर दुनिया भर के अहम विषयों या खास कम्यूनिटी में सबसे जानी-मानी थीम पर बात करता है. दुनिया में क्या हो रहा है उस पर ध्यान दें, अपने दर्शकों की दिलचस्पी को ध्यान में रखें, तो कॉन्टेंट के लिए विषय अपने-आप समझ आ जाएगा.

झटपट सलाह

Google Trends रुझानों पर नज़र रखने और अपने दर्शकों के लिए बेहतर सामग्री बनाने के लिए अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक बेहतरीन टूल है।

दर्शकों के लिए मददगार कॉन्टेंट

अपने दर्शक और विषय तय करने के बाद, यह सोचें कि आपका कॉन्टेंट आपके फ़ॉलोअर के लिए कैसे मददगार हो सकता है. दर्शकों के लिए मददगार कॉन्टेंट, कई तरीकों से कारगर साबित हो सकता है. खुद से पूछें कि आपका कॉन्टेंट आपके दर्शकों को जानकारी देता है, शिक्षित करता है, प्रेरणा देता है, किसी बात की पुष्टि करता है या मनोरंजन करता है. आपका कॉन्टेंट दर्शकों के लिए मददगार कैसे हो, इस बात पर ज़ोर देकर, फ़ॉलोअर की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

झटपट सलाह

कॉन्टेंट बनाते समय खुद से पूछें, “इसमें लोगों की दिलचस्पी क्यों होनी चाहिए?”

कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचाने का तरीका

अब आप जानते हैं कि आपके दर्शक कौन हैं, उनकी आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी क्यों हैं, और यह उनके लिए मददगार कैसे हैं, तो अब समय आ गया है इसे लोगों तक पहुंचाने का. सभी कॉन्टेंट के लिए एक तरीका कारगर नहीं होता. इसलिए, पोस्ट करते समय यह सोचें कि आप किसमें सबसे ज़्यादा माहिर हैं. उदाहरण के लिए, आप एक बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़र हैं, लेकिन अच्छे लेखक नहीं हैं, तो कॉन्टेंट को बेहतर बनाने के लिए अपने हुनर का इस्तेमाल करें. अपने कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचाने के कई तरीके हैं. इसमें फ़ोटोग्राफ़ी, संगीत, वीडियो, वेब स्टोरी जैसे ढेरों तरीके शामिल हैं. अपने पसंद के कॉन्टेंट लोगों तक पहुंचाएं और जैसे-जैसे आपके अंदर आत्मविश्वास आता जाएगा, आप दूसरे विषयों के कॉन्टेंट पर भी काम कर सकते हैं.

झटपट सलाह

अगर आप कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचाने के अन्य तरीके जानना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए Web Stories का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ओरिजनल कॉन्टेंट बनाएं

अपना कॉन्टेंट बनाते समय, ध्यान रखें कि आपका कॉन्टेंट मूल रूप से आपका हो. बहुत से लोग दूसरे लोगों के कॉन्टेंट को कॉपी करते हैं, लेकिन याद रखें कि आपके ओरिजनल कॉन्टेंट जैसा कॉन्टेंट कोई नहीं बना सकता और यही आपकी ताकत है. मुकाबला करने में सबसे बड़ा फ़ायदा यही है कि कोई भी चीज़ों को उस तरह नहीं कर सकता जिस तरह से आप करते हैं. इसलिए, इसका फ़ायदा लें. लोगों को पता चल जाता है कि आपका कॉन्टेंट असली नहीं है, इसलिए ओरिजनल कॉन्टेंट बनाएं.

कब पोस्ट करें

आपने कॉन्टेंट बना लिया है और अब आप उसे पोस्ट करना चाहते है. धैर्य रखें और ज़रा रुकें और सोचें कि कॉन्टेंट पोस्ट करने का यह सही समय है या नहीं. आप दिन का कोई खास समय चुन सकते हैं. जैसे, आपको दर्शक ऑनलाइन हो या फिर कोई खास पल जब कुछ रोमांचक होता है. ऐसा करने से, कॉन्टेंट आपके दर्शकों के लिए और भी काम का हो सकता है.

कॉन्टेंट बनाना शुरू करना बहुत आसान है. ध्यान रखें कि अच्छा कॉन्टेंट को दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. अच्छा कॉन्टेंट, दर्शकों के लिए मददगार होता है. साथ ही, दर्शक इसमें दिलचस्पी लेते हैं.