पक्का करना कि आपका कॉन्टेंट खोजा जा सकता है
आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे
- आपके कॉन्टेंट की क्वालिटी मायने रखती है, जिसमें वर्तनी (स्पेलिंग) और व्याकरण भी शामिल है.
- कीवर्ड रिसर्च से आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि कॉन्टेंट में इस्तेमाल करने के लिहाज़ से सबसे अच्छे शब्द कौनसे हैं.
- सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए, कॉन्टेंट में ज़्यादा से ज़्यादा मेटाडेटा शामिल करना.
- ऐसे टूल का इस्तेमाल करना जिनसे आप यह जान सकें कि सोशल मीडिया पर शेयर करने पर, कॉन्टेंट किस तरह का दिखेगा.
ऐसे बहुत से उपयोगकर्ता हैं जो जवाब पाने, दूसरों से जुड़ने, मनोरंजन, और अनचाही चीज़ों को देखने के लिए, वेब का इस्तेमाल करते हैं- और आपके जैसे कॉन्टेंट क्रिएटर्स इनकी ज़रूरतें पूरी करते हैं. वेब कॉन्टेंट खोजने और उसका अनुरोध करने के लिए, उपयोगकर्ता कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, इनमें ये तरीके शामिल हैं:
- ब्राउज़र के पता बार में वेबसाइट का यूआरएल टाइप करके
- शेयर किए गए या जोड़े गए कॉन्टेंट पर क्लिक करके
- सर्च इंजन क्वेरी से मिला कोई नतीजा, जैसे कि Google या अपने-आप नतीजे देने वाला उसका फ़ीड- Discover
- आरएसएस फ़ीड एग्रीगेटर, जैसे कि Feedly
हालांकि, सिर्फ़ वेब कॉन्टेंट पोस्ट करने से यह पक्का नहीं होता है कि कॉन्टेंट उन उपयोगकर्ताओं तक पहुंच जाएगा जो इसमें दिलचस्पी रखते हैं. वेब का दायरा काफ़ी बड़ा है. साथ ही, यह हर तरह के उपयोगकर्ताओं और क्रिएटर्स से भरा है! और यह एक अच्छी चीज़ है. हालांकि, वेब को सभी के लिए उपलब्ध हो का मतलब यह है कि अलग से कुछ कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसा कॉन्टेंट बनाया जा सके जो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच सके.
कॉन्टेंट की क्वालिटी की गारंटी
सबसे पहले सबसे ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. आपके लिए सबसे ज़रूरी आपका कॉन्टेंट है - अगर आपके कॉन्टेंट की क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो हो सकता है कि बहुत से प्लैटफ़ॉर्म उसे दिखाना पसंद न करें. हम यह समझते हैं कि “क्वालिटी” हर किसी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. हालांकि, यहां दिए गए तरीके अपनाकर आप अपने कॉन्टेंट की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं. इसके अलावा, क्वालिटी के लिए सर्च इंजन के कुछ दिशा-निर्देश हैं: आप Google के दिशा-निर्देशों के बारे में यहां पढ़ सकते हैं. इन्हें कुशलता से बनाए गए कॉन्टेंट को हाइलाइट करने के मकसद से डिज़ाइन किया गया है.
प्रूफ़ रीड और बदलाव
कॉन्टेंट में वर्तनी और व्याकरण के साथ-साथ इस बात की भी जांच करें कि उसमें जानकारी साफ़ तौर पर दी गई है या नहीं. वर्तनी या व्याकरण से जुड़ी गड़बड़ी की वजह से, आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखने वाले पाठक रेटिंग देना कम कर सकते हैं. इससे, खोज के नतीजों में पेज की रैंकिंग पर असर पड़ सकता है.
सटीक और ध्यान खींचने वाली हेडलाइन लिखें
आपकी पोस्ट की हेडलाइन को दर्शक सबसे पहले देखते हैं और कई बार तो वे सिर्फ़ हेडलाइन ही देखते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका कॉन्टेंट पढ़ा जाए, तो इसके लिए हेडलाइन का अच्छा होना ज़रूरी है. अगर हेडलाइन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पाती, तो बाकी के कॉन्टेंट में भी उनकी दिलचस्पी नहीं रहती. पक्का करें कि हेडलाइन कॉन्टेंट के बारे में हो और कीवर्ड रिसर्च के मुताबिक हो.
कीवर्ड रिसर्च करें और उनकी तुलना करें
जहां तक हो सके, अपने कॉन्टेंट में ऐसे कीवर्ड शामिल करें जो आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखने वाले पाठक खोज रहे हों. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने किसी पोस्ट का शीर्षक “बड़े आकार वाले सेब का सबसे स्वादिष्ट टुकड़ा” दिया है. हालांकि, ये शीर्षक मज़ेदार है, लेकिन हो सकता है कि ये उन शब्दों से मेल न खाता हो जो उपयोगकर्ता खोज रहे हैं. “टुकड़ा” की जगह “पिज़्ज़ा” जोड़ने और “बड़ा सेब” की जगह “नई दिल्ली” अपडेट करने के लिए, अगर भाषा में बदलाव करने के मकसद से कीवर्ड की रिसर्च की जाती है, तो यह फ़ायदेमंद हो सकता है.
Google Trends, कीवर्ड रिसर्च शुरू करने के लिए एक बेहतरीन टूल है. आप एक्सप्लोर बार में कोई भी कीवर्ड या विषय लिख सकते हैं और Google आपको उस विषय से जुड़ा डेटा देगा. यह डेटा समय के साथ, अलग-अलग जगहों पर उस विषय में लोगों की दिलचस्पी के बारे में होगा. इतना ही नहीं, एक ही समय पर एक से ज़्यादा कीवर्ड और शब्दों की तुलना भी की जा सकती है.
पूरा मेटाडेटा शामिल करें
मेटाडेटा से आपकी वेबसाइट की जानकारी मिलती है. इसमें आपकी साइट में मौजूद कॉन्टेंट की जानकारी भी शामिल होती है. सही मेटाडेटा शेयर करने से, आपका कॉन्टेंट इंटरनेट पर ज़्यादा देखा जाता है. साथ ही, यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) में भी मददगार साबित होता है. अगर आप यह पक्का करते हैं कि आपकी वेबसाइट के हर पेज में मौजूद मेटाडेटा पूरा और सटीक है, तो कई बार यह कॉन्टेंट ऑप्टिमाइज़ करने का सबसे आसान तरीका होता है.
अच्छी बात यह है कि सबसे अहम कुछ मेटाडेटा अपने-आप जनरेट हो सकते हैं. शीर्षक टैग जैसा मेटाडेटा ऐसे प्लैटफ़ॉर्म या सीएमएस से जनरेट हो सकता है जिस पर आपने अपनी साइट बनाई है! हालांकि, आप कुछ और टैग भी जोड़ सकते हैं. पेज का मेटाडेटा बढ़ाने की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि आपने अपनी साइट किस प्लैटफ़ॉर्म पर बनाई है. “X पर बनी साइट में मेटा टैग कैसे जोड़े जा सकते हैं”, इस बारे में Google पर खोजने पर, आपको सिलसिलेवार निर्देश मिल सकते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा वाले स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में जानें
स्ट्रक्चर्ड डेटा से यह तय होता है कि सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने पर, आपका कॉन्टेंट किस तरह दिखेगा. सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा देने वाले बहुत से प्लैटफ़ॉर्म ऐसे टूल देते हैं जिनकी मदद से आप कॉन्टेंट की झलक देख सकते हैं. इससे आपको कॉन्टेंट के दिखने के तरीके के बारे में पता चल जाता है. साथ ही, अगर कोई जानकारी छूट जाती है, तो उसके बारे में भी पता चल जाता है:
-
अगर आपने अब तक Search Console में साइन अप नहीं किया है, तो अभी करें. Search Console एक मुफ़्त टूल है, जिसमें पैसे देकर ली जाने वाली कोई भी सेवा मौजूद नहीं है और न ही इसको अपग्रेड करने की ज़रूरत होती है. यह टूल, आपको Google Search से जुड़ी एसईओ की समस्याओं या आपके खाते में होने वाली किसी असामान्य गतिविधि के बारे में सूचना देता है. इसके अलावा, साइट बनाने वाली कुछ कंपनियां इसमें मदद करने के लिए टूल दे सकती हैं. जैसे, WordPress के लिए Site Kit plugin.