दर्शकों की दिलचस्पी के बारे में सभी ज़रूरी बातें
आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे
- जुड़ाव क्या होता है और इसकी अहमियत क्या है
- काम के और जुड़ाव वाले कॉन्टेंट बनाने के लिए किसी खास विषय का होना क्यों ज़रूरी है
- दूसरे ब्लॉगर के साथ जुड़ने से आपको नए दर्शक मिल सकते हैं
- जुड़ने के लिए कहने से, दर्शकों से बातचीत करने और कॉन्टेंट शेयर करने की संभावना बढ़ जाती है
- टिप्पणियों और फ़ीडबैक का जवाब देने से, ऑनलाइन कम्यूनिटी बनाने में मदद मिलती है
एक कॉन्टेंट क्रिएटर के तौर पर, आंकड़ों पर ध्यान मुश्किल नहीं है. एक नया फ़ॉलोअर या पेज व्यू बढ़ने पर किसे खुशी नहीं होती? हालांकि, ये संख्याएं इस मेट्रिक का सिर्फ़ एक छोटा सा हिस्सा हैं. ढेर सारे दर्शकों के बजाय, आपकी बातों को ध्यान से सुनने वाले लगातार जुड़े रहने वाले दर्शक ज़्यादा अहम होते हैं.
जुड़ाव में वे सभी तरीके शामिल हैं जिनसे आपके दर्शक आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी लेते हैं, चाहे वह टिप्पणी करना हो, कोई वीडियो शेयर करना हो या आपकी नई पोस्ट पढ़ने के लिए आपकी साइट पर वापस आना हो. दर्शकों के जुड़ाव से सिर्फ़ आपका एसईओ ही नहीं बढ़ता, बल्कि कॉन्टेंट को हमेशा बेहतर बनाते रहने के लिए फ़ॉलोअर से फ़ीडबैक मिलता है. साथ ही, जो लोग कमाई करना चाहते हैं उनके लिए बेहतर जुड़ाव, ब्रैंड को दिखाता है कि आपके पास भरोसेमंद फ़ॉलोअर हैं, जो आपकी राय को अहमियत देते हैं. इससे, स्पॉन्सरशिप की संभावना बढ़ती है.
आइए, दर्शकों का जुड़ाव बढ़ाने के कुछ तरीकों पर एक नज़र डालते हैं.
विषय खास होना चाहिए, छोटा नहीं
यहां बहुत सारे कॉन्टेंट क्रिएटर्स हैं. हालांकि, आपका कॉन्टेंट दर्शकों के लिए कितने काम का है और वे उससे कितना जुड़ाव महसूस करते हैं, ये बात आपको खास बनाती है. फ़ैशन जैसा कोई खास विषय चुनना, जुड़ाव महसूस करवाने के लिए बहुत बड़ा विषय हो सकता है. वहीं, दूसरी तरफ़ छोटी कद-काठी की महिलाओं के लिए कपड़ों का फ़ैशन या पुराने समय का फ़ैशन को चुनना, दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों को जोड़ने के लिए काफ़ी है. इस बात का ध्यान रखें कि आपका फ़ोकस इतना सीमित भी न हो कि यह जुड़ने वाले संभावित लोगों की संख्या को ही कम कर दे. छोटी कद-काठी की महिलाओं के लिए पुराने समय का स्टीमपंक फ़ैशन इसका उदाहरण हो सकता है.
लाइफ़स्टाइल ब्लॉगर और फ़ैशन इन्फ़्लुएंसर केको लिन कहती हैं, "सही विषय चुनने से, अपने क्षेत्र में आपकी खास पहचान बनती है, आपको ज़्यादा लोग देख पाते हैं. इसको ऐसे समझिए कि किसी छोटे तालाब में बड़ी मछली हो. इससे, कॉन्टेंट बनाने के लिए आपको एक स्ट्रक्चर मिलता है. किसी खास विषय पर फ़ोकस होने की वजह से, खास विषय से जुड़े ब्लॉग के दर्शक ज़्यादा दिलचस्पी लेने वाले, बेहतर जुड़ाव रखने वाले, और भरोसेमंद फ़ॉलोअर होते हैं."
ऐसा खास विषय ढूंढें जो आपके दर्शकों की संख्या सीमित किए बिना आपको सबसे अलग बनाता हो.
दूसरे कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ जुड़ें
ब्लॉगिंग पूरी तरह से कम्यूनिटी से जुड़ा काम है. इसलिए, बेहतर जुड़ाव वाले दर्शक पाने का सबसे अच्छा तरीका है उस कम्यूनिटी का हिस्सा बनना. अपनी कम्यूनिटी के दूसरे कॉन्टेंट क्रिएटर्स को जानें और उनके ब्लॉग पर टिप्पणियां करें. अगर आपकी पोस्ट में उनके काम से जुड़ी चीज़ें हैं, तो उनके काम का ज़िक्र करें और उन्हें बताएं कि आपने भी ऐसा किया है.
इन संबंधों को अपने-आप बढ़ने दें, क्योंकि आप अपनी पहचान स्पैमी के तौर पर नहीं बनाना चाहेंगे. इससे, दूसरे ब्लॉगर भी आपका सहयोग करेंगे. आखिरकार, ब्लॉगर के बीच की दोस्ती क्रॉस-पोस्टिंग के मौके देती है और नए दर्शकों तक पहुंचने का मौका देती है. इसमें भरोसेमंद जुड़ाव ही सबसे ज़्यादा अहम है, जिसकी वजह से अन्य ब्लॉगर और उनके दर्शक आपके कॉन्टेंट से जुड़ते हैं.
-
दूसरे कॉन्टेंट क्रिएटर्स के साथ उनकी साइटों और सोशल चैनलों पर बातचीत करें.
आपको जो चाहिए उसके बारे में बताएं
टिप्पणियों के सेक्शन में चहल-पहल से पता चलता है कि प्रशंसक आपके काम पर ध्यान दे रहे हैं. इसलिए, अपने दर्शकों से उनकी राय पूछें और उन्हें टिप्पणी करने के लिए बढ़ावा दें. टिप्पणी के लिए सही प्लैटफ़ॉर्म वह होगा जो इस्तेमाल और मॉडरेट करने में आसान होगा. इसके लिए, ब्लॉगिंग प्लैटफ़ॉर्म में पहले से मौजूद टिप्पणी करने के सिस्टम या किसी तीसरे पक्ष के प्लग इन का इस्तेमाल करें. हर एक प्लैटफ़ॉर्म के अपने फ़ायदे और नुकसान हैं. इसलिए, आपको अपने हिसाब से सबसे अच्छा विकल्प चुनना होगा.
जुड़ाव के लिए कॉन्टेंट शेयर करना भी ज़रूरी है, जो आपको नए पाठकों और दर्शकों से जोड़ता है. हर पेज पर खास बटनों के ज़रिए कॉन्टेंट को शेयर करना आसान बनाएं. आप अपने ब्लॉगिंग प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए यह सुविधा चालू कर सकते हैं. इसके अलावा, हर सोशल नेटवर्क के लिए बटन भी जोड़ सकते हैं.
जुड़ने का अनुरोध करने से न डरें! अपने दर्शकों से सवाल और पोल के लिए अनुरोध करें.
दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का जवाब दें
जुड़ाव दोनों तरफ़ से होता है, जिसका मतलब है कि आप चुपचाप बैठकर टिप्पणियों और शेयर का इंतजार नहीं कर सकते. आपको जवाब देने होंगे! अपने ब्लॉग और सोशल चैनलों पर टिप्पणियों का जवाब देने के लिए समय निकालें और जानें कि आपके दर्शक अपने जुड़ाव के बारे में आपसे क्या कहना चाहते हैं. क्या आपके 'कैसे करें' वीडियो दर्शकों काफ़ी पसंद आ रहे हैं? तो ऐसे वीडियो ज़्यादा बनाएं! प्रॉडक्ट को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले कॉन्टेंट पर एक भी टिप्पणी या शेयर नहीं मिल रहा? उसे छोड़कर कुछ नया करने की कोशिश करें.
The Mata Mix की ब्यूटी और लाइफ़स्टाइल इन्फ़्लुएंसर माटा लिएटावा के मुताबिक, "अपने दर्शकों से जुड़ने और उन्हें सबसे अच्छा कॉन्टेंट देने के तरीके सीखने से, आप एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में अलग दिखेंगे. साथ ही, आप लंबे समय जुड़ी रहने वाली कम्यूनिटी बनाने के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे."
-
टिप्पणियों का जवाब देने के लिए, हर रोज़ थोड़ा समय निकालें.