Morgan Pitts
मॉर्गन पिट्स को हमेशा से स्टाइल की अच्छी समझ थी. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरिलैंड से मार्केटिंग की पढ़ाई करते समय, मॉर्गन के कई दोस्तों से उनसे ब्लॉग शुरू करने को कहा. हालांकि, मॉर्गन ने इसकी शुरुआत ग्रैजुएशन के बाद ही की. मॉर्गन ने अपना काम दिखाने के लिए सक्रियता से ब्लॉग लिखना शुरू किया. इसके बाद, अचानक से किए गए एक ट्वीट और टी-शर्ट के लिए आए एक आइडिया ने मॉर्गन को एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म बनाने की प्रेरणा दी जिससे किसी ऑनलाइन समुदाय को एकजुट किया जा सके. अब मॉर्गन अपनी प्लेलिस्ट और प्रेरणा देने वाला कॉन्टेंट शेयर करने के लिए @blackgirlswhoblog और #blackgirlswhoblog हैशटैग का इस्तेमाल करती हैं. इसका मकसद दुनिया भर में मौजूद अफ़्रीकी मूल की महिलाओं को ऐसा मंच देना है जहां वे अपने विचार रख सकें.
“ब्लैक गर्ल्स हू ब्लॉग” क्या है?
“ब्लैक गर्ल्स हू ब्लॉग”, ब्लॉग करने वालों की दुनिया में अफ़्रीकी मूल की महिलाओं का एक ऑनलाइन समुदाय है. यह एक ऐसी जगह हैं जहां ब्लॉगिंग से जुड़ी अफ़्रीकी मूल की महिलाओं को देखा और सुना जाता है, उनकी उपलब्धियों की सराहना की जाती है और उनके काम को समझा जाता है.
ऐसा क्या हुआ जिसके बाद आपने इसकी शुरुआत की?
जब मैंने अपना ग्रैजुएशन खत्म किया था, तब मेरी एक दोस्त ने मुझसे कहा कि मैं उसे स्टाइल कर दूं. मेरी दोस्त उस दौरान पैजेंट में हिस्सा लिया करती थी और ऐसे ही किसी पैजेंट के लिए, उसे हेडशॉट (सिर्फ़ चेहरे की फ़ोटो) देना था. मैंने तभी सोच लिया था कि मुझे अपना ब्लॉग शुरू करना है. मुझे ऐसा प्लैटफ़ॉर्म चाहिए था जहां मैं अपना काम दिखा सकूं.
इसके एक साल बाद, अप्रैल 2014 में, मैंने बिना किसी मकसद के ट्वीट किया कि मैं एक ऐसी टी-शर्ट लेना चाहूंगी जिस पर “ब्लैक गर्ल्स हू ब्लॉग” प्रिंट हो. मैंने ऐसा बिना किसी मकसद के किया था. इसके लिए मैंने कुछ सोचा नहीं था. मैंने बस इसे Twitter पर पोस्ट कर दिया. उस वक्त, मैं ब्लॉग लिखने वाली अफ़्रीकी मूल की महिलाओं के एक समुदाय से जुड़ी थी. हम एक-दूसरे को फ़ॉलो किया करते थे और एक-दूसरे की पोस्ट को बढ़ावा दिया करते थे. उनमें से ही एक दोस्त ने मुझसे संपर्क किया और पूछा कि क्या टी-शर्ट पर टेक्स्ट के साथ कोई चित्र भी होना चाहिए. उसने मुझे “ब्लैक गर्ल्स हू ब्लॉग” के ओरिजनल लोगो का ड्राफ़्ट भेजा और इसे शर्ट पर प्रिंट करवाया. इस तरह से #BlackGirlsWhoBlog की शुरुआत हुई.
मैंने टी-शर्ट को प्रमोट करने के लिए, Instagram पर एक अकाउंट बनाया. जब इस प्रमोशन के लिए होने वाली गतिविधियां खत्म हो गईं, तो मैंने तय किया कि इस अकाउंट से पोस्ट करती रहूंगी और अफ़्रीकी मूल की ऐसी ब्लॉगर महिलाओं के बारे में बताती रहूंगी जो मेरी नज़र में कुछ करने का जज़्बा रखती हैं, होनहार हैं, बिंदास हैं, और शानदार काम कर रही हैं.
मैंने हर दिन के हिसाब से एक थीम बनाना शुरू किया. इससे मैंने लगातार और एक जैसी क्वालिटी का काम किया. बाकी जो हुआ वह सबको पता है.
क्या ये सब कुछ आपने अकेले किया? सारा कॉन्टेंट आप खुद लिखती हैं?
हां. सब कुछ मैं अकेले ही करती हूं. मैं अकेले ही सारे काम संभालती हूं.
आप लोगों को कैसे ढूंढती हैं? लॉन्च के बाद से अभी तक इस समुदाय से कितने लोग जुड़े हैं?
शुरुआत मैंने उन ब्लॉगर से की थी जिन्हें मैं जानती थी. जैसे-जैसे हैशटैग और पेज लोकप्रिय होने लगा, Instagram पर #BlackGirlsWhoBlog खोजने से मुझे ऐसे कई ब्लॉगर मिलने लगे. अपने पेज पर किसे फ़ीचर करना है, यह हैशटैग और फ़ोटो में टैग किए गए लोगों को देखकर तय किया जाता है. कुछ हद तक रंगों को भी इसी आधार पर चुना जाता है, इसलिए हर हफ़्ते एक अलग कलर थीम होती है.
आप जिन लोगों को अपने पेज पर फ़ीचर करती हैं उनकी प्रतिक्रिया कैसी रहती है? क्या आपको लगता है कि आपका यह समुदाय बड़ा हो रहा है?
यह समुदाय बहुत डाइनैमिक है. इससे ऐसे लोग जुड़े हुए हैं जो इसे चलाते रहेंगे और इसके लिए काम करते रहेंगे. ऐसे लोग हैं जो 2014 से ही जुड़े हुए हैं और ऐसे लोग भी हैं जो हर दिन इससे जुड़ते जा रहे हैं. वे इस समुदाय से जुड़ाव महसूस करते हैं और इसका हिस्सा बनना चाहते हैं.
मैं जिन लोगों को फ़ीचर करती हूं उन्हें पहले नहीं बताती. मैं अपनी रिसर्च करती हूं और उसके आधार पर अपना कॉन्टेंट तैयार करके पोस्ट करती हूं. ऐसा करने पर वे लोग ज़्यादा खुश होते हैं. उन्हें पहले से नहीं पता होता कि मैं अपने पेज पर उन्हें फ़ीचर कर रही हूं. वे जब अचानक अपने बारे में देखते हैं तो उनकी बस एक ही प्रतिक्रिया होती है, "अरे वाह!"
ब्लैक गर्ल्स हू ब्लॉग हैशटैग के बारे में आप क्या सोचती हैं?
कुछ महीने पहले ही Instagram पर, #BlackGirlsWhoBlog hashtag के उपयोगकर्ताओं की संख्या दस लाख पहुंची है और मुझे इस बात पर बहुत गर्व है. आप खुद देख सकते हैं कि इस समुदाय को कितने लोग फ़ॉलो करते हैं, यह कितना बड़ा हो रहा है, और किस तरह लोग इसके कॉन्टेंट से इंटरैक्ट करते हैं.
इस समुदाय के बारे में ऐसी कौन सी बाते हैं जो आपको अब पता चलीं और आप पहले नहीं जानती थीं?
आप लोकप्रिय ब्लॉगर को जानते हैं और ऐसा मान लेते हैं कि इनके अलावा कोई और ब्लॉगर नहीं है. आपको यह एहसास ही नहीं होता कि कई और भी ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और उन्हें लगातार अपडेट करते रहते हैं. इस काम के लिए वे काफ़ी वक्त देते हैं, मेहनत करते हैं, और पैसा खर्च करते हैं. ऐसे तमाम विषय हैं जिन पर ब्लॉग लिखे जाते हैं. साथ ही, ब्लॉग भी कई तरह के होते हैं.
आप बहुत से पैनल में नज़र आती हैं. क्या आप इसके बारे में कुछ बताना चाहेंगी?
मैंने न्यूयॉर्क में दो इवेंट किए हैं. इनमें से एक इवेंट में पैनल में मेरे साथ तीन और महिलाएं शामिल हुई थीं, जिनके बारे में मैंने अपने ब्लॉग पर बताया था. हमने इस इवेंट में इस बारे में बात की थी कि किस तरह से ब्लॉग और इंटरनेट, हाशिए पर रह रहे लोगों की आवाज़ को अब समाज तक पहुंचा रहे हैं.
मैंने दूसरा इवेंट Glossier के साथ किया था. कंपनी ने निखार लाने वाले अपने प्रॉडक्ट में कई नए शेड जोड़े थे, तब मैंने उनके साथ एक इवेंट किया था. हाल ही में, मैंने एक ऑनलाइन वीडियो कॉल ट्यूटोरियल के ज़रिए, Jumprope app से वीडियो कॉन्टेंट बनाने के तरीके के बारे में बताया था. इस तरह के इवेंट “ब्लैक गर्ल्स हू ब्लॉग” के काम को ही आगे बढ़ाते हैं. इस तरह के इवेंट समुदाय के सदस्यों के लिए हैं और मौका मिलने पर मैं ऐसे इवेंट करती रहती हूं. कोई मेरे पास आता है और पूछता है, "नमस्ते, क्या आप यह करना चाहेंगीं?" अगर मुझे उसमें दिलचस्पी होती है, तो मैं उस आइडिया के लिए अपनी सहमति दे देती हूं. इस तरह, जो काम मैं ऑनलाइन करती रही हूं वह अब असल ज़िदगी में भी कर रही हूं.