पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके
आप इन चीज़ों के बारे में जानेंगे
- इन तरीकों को अपनाकर आप क्रिएटर के तौर पर कमाई कर सकते हैं
अब आपने सबकुछ कर लिया है- वेबसाइट लॉन्च कर ली हैंं, कॉन्टेंट का कैलेंडर तैयार कर लिया, और आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखने वाले पाठक भी आपके साथ जुड़ गए हैं. शानदार! आपको गर्व होना चाहिए, और 🤑इनाम भी मिलना चाहिए💰. जांचे और परखे जा चुके इन तरीकों का इस्तेमाल करके, इस कॉन्टेंट से कमाई करना शुरू करें.
डिसप्ले विज्ञापन
डिसप्ले विज्ञापन में स्टैटिक या ऐनिमेशन वाली इमेज होती है जो आपकी वेबसाइट पर मौजूद किसी ब्रैंड, सेवा, प्रॉडक्ट या ऑफ़र का प्रमोशन करती हैं. दरअसल, इंटरनेट प्लैटफ़ॉर्म पर यह तरीका, हाइवे पर मौजूद बिलबोर्ड की तरह काम करते हैं! साथ ही, बिलबोर्ड की ही तरह, इस पर भी ज़्यादा ट्रैफ़िक वाली जगहों से ज़्यादा कमाई होती है.
अपनी वेबसाइट पर डिसप्ले विज्ञापन दिखाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप किसी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी में साइन अप करें, जैसे कि Google AdSense. AdSense अपने-आप आपके कॉन्टेंट या दर्शकों के मुताबिक बने विज्ञापन दिखाता है! उदाहरण के लिए, अगर आप यात्रा ब्लॉग मैनेज करते हैं और नई दिल्ली की हाल ही की यात्रा के बारे में पोस्ट करते हैं, तो हो सकता है कि AdSense आपके कॉन्टेंट पर यात्रा बीमा, दिल्ली में घूमने वाली जगहों या होटल बुकिंग से जुड़ा कोई विज्ञापन दिखाए. जिस साइट पर विज्ञापन दिखाया जाता है उसके मालिक होने के नाते आपको पैसे चुकाए जाते हैं. यह पैसे तब दिए जाते हैं, जब पाठक उस विज्ञापन को देखता है या उस पर क्लिक करता है!
अफ़िलिएट लिंक
जब भी कोई व्यक्ति किसी प्रॉडक्ट के प्रमोशन या आपके सुझाव की वजह से उसे खरीदता है, तब अफ़िलिएट लिंक की मदद से आपको कट या कमीशन मिलता है. ऐसा यूआरएल या लिंक में दिए गए उस यूनीक आइडेंटिफ़ायर की वजह से होता है जो दोबारा आपको रेफ़र करता है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि पाठक के खरीदारी करने पर आपको पैसे दिए जा सकें! कृपया ध्यान दें कि आपको अपनी ऑडियंस को, अपने अफ़िलिएट लिंक के बारे में बताने की ज़रूरत पड़ सकती है. इससे उन्हें पता चल सकेगा कि आपको किस प्रॉडक्ट या सेवा के प्रचार के लिए पैसे मिले हैं.
मान लें कि आप एक स्टाइल इन्फ़्लुएंसर हैं, जिसे एक बढ़िया पफ़ी जैकेट मिली है. यह सिर्फ़ एक बढ़िया पफ़ी जैकेट ही नहीं है, बल्कि यह आपकी मनचाही पफ़ी जैकेट है. एक ऐसी जैकेट जिसमें पर्स में रखी जा सकने वाली ज़रूरत की सारी छोटी-मोटी चीज़ें आ जाती हैं. साथ ही, यह जैकेट आधी रात को शहर में अचानक पड़ने वाली ठंड से बचाने के लिहाज़ से भी काफी गर्म है! आप इसके बारे में अपने दोस्तों को जानकारी देने के लिए अफ़िलिएट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर वे इसी जैकेट को खरीदते हैं, तो आपको इस खरीदारी पर कमीशन मिलेगी.
कुछ कंपनियां और ब्रैंड अपने अफ़िलिएट लिंक खुद मैनेज करते हैं. इसके अलावा, आप rewardStyle या Skimlinks जैसे अफ़िलिएट नेटवर्क में साइन अप करके भी अफ़िलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं.
ब्रैंड स्पॉन्सरशिप
ब्रैंड अक्सर आपके कॉन्टेंट में अपनी कंपनी के नाम, प्रॉडक्ट या सेवाएं दिखाने के लिए पैसे देते हैं. स्पॉन्सर की गई पोस्ट, ब्रैंड के लिए लोकप्रिय कॉन्टेंट क्रिएटर्स से एक्सपोज़र पाने का एक तरीका है. साथ ही, इसके लिए वे आपको पैसे चुकाते हैं!
हो सकता है कि आपके यात्रा वाले ब्लॉग में, ज़रूरी प्रॉडक्ट के लिए अलग से कोई सेक्शन हो. ऐसा हो सकता है कि कोई लगेज कंपनी आपको अगली यात्रा के लिए एक मुफ़्त रोलर बैग भेज दे. साथ ही, उसके बारे में पोस्ट डालने के लिए आपको पैसे दे. इसके अलावा, अगर आप चाहते हैं कि आपके पाठक आपके किसी नए गैजेट के बारे में पढ़ें, तो कंपनी से संपर्क करें और यह पूछें कि क्या वे आपके साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है! अफ़िलिएट मार्केटिंग की तरह, हो सकता है कि आपको अपनी ऑडियंस को किसी ब्रैंड स्पॉन्सरशिप के बारे में बताना पड़े.
Learn how to tag sponsored and affiliate content for Google Search on Search Central.
अपनी सेवाओं का विज्ञापन दें और डिजिटल प्रॉडक्ट बेचें
“मुझे लगता है कि कारोबार के मालिक के तौर पर ब्लॉग होना ज़रूरी होता है, क्योंकि अक्सर लोग इसी तरीके से मुझे खोजते है.”- मरीसा मोर
सभी वेब क्रिएटर्स शुरुआत में ब्लॉगर नहीं होते. भले ही आप निजी ट्रेनर हों, शादियों में केक बनाने वाले हों या कोई पेशेवर स्टाइलिस्ट हों, आपके पास ऐसे बहुत से विषय और सलाह होंगी जिन्हें आप ब्लॉग पोस्ट में लिख सकते हैं और आपको ऐसा ही करना चाहिए! हालांकि, ऐसा करते समय पाठकों को अपने कारोबार के बारे में भी बताएं.
ऐसा ब्लॉग बनाएं जो आपके काम आए! ऐसा कॉन्टेंट और पोस्ट लिखें जो आपके खास हुनर को हाइलाइट करे. साथ ही, यह भी पता चलता हो कि आप इस प्लैटफ़ॉर्म पर कौनसी विशेषज्ञता ला रहे हैं. अपने पाठकों को यह बताएं कि आप उनके लिए क्या कर सकते हैं और उन्हें आपसे संपर्क करने की जानकारी दें.
एक क्रिएटर के तौर पर, आप पहले से ही डिजिटल कॉन्टेंट बनाते आ रहे हैं! एक जैसी या मिलती-जुलती थीम ढूंढें और देखें कि क्या आप इन्हें डाउनलोड किए जा सकने वाले किसी संसाधन या ई-बुक में एक साथ बंडल कर सकते हैं या नहीं. आप एक ऑनलाइन कोर्स भी बना सकते हैं, जिसमें आप यह बता सकते हैं कि आपने किसी खास विषय में विशेषज्ञता कैसे हासिल की.
टिप मांगने में न हिचकिचाएं
कभी-कभार, प्रशंसक और पाठक आपके कॉन्टेंट के लिए, सिर्फ़ अपनी खुशी का ज़ाहिर करना चाहते हैं. आप जो कर रहे हैं उसके लिए समय, मेहनत, और हुनर की ज़रूरत होती है- सिर्फ़ पैसों से इस चीज़ की भरपाई नहीं की जा सकती. Buy Me a Coffee जैसे वर्चुअल टिप जार की मदद से एक खाता बनाएं और समय-समय अपने फ़ॉलोअर को उसके बारे में बताएं.