कॉन्टेंट पर जाएं

आपका वेब पर मौजूद होना क्यों ज़रूरी है

Nikki Apostolou wearing a flower shirt and a brown sweater
वीडियो लोड हो रहा है
Rigel Gemini sitting on stairs

ऑनलाइन अपनी मौजूदगी बनाएं, वह भी अपनी शर्तों पर

चाहे आप कोई कारोबारी हों, इन्फ़्लुएन्सर हों या ट्रेंडसेटर हों — आपका कॉन्टेंट किसी भी तरह का हो — वेब का इस्तेमाल करने से, आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

1

अपना कॉन्टेंट खुद मैनेज करें, अपनी ऑडियंस खुद मैनेज करें

अपना कॉन्टेंट खुद मैनेज करें, अपनी ऑडियंस खुद मैनेज करें

वेबसाइट होने पर, आप अपना कॉन्टेंट और अपने ब्रैंड के लुक को खुद कंट्रोल करते हैं. साथ ही, आप अपनी ऑडियंस के साथ सीधे तौर पर इंटरैक्ट करते हैं.

अब एल्गोरिथम अपडेट या प्लैटफ़ॉर्म में बदलाव होने पर ज़्यादा ध्यान नहीं देना पड़ेगा - वेबसाइट एकमात्र ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जो आपको अपने उपयोगकर्ताओं से जोड़ने की गारंटी देती है.

2

एक स्थायी चैनल बनाएं

एक स्थायी चैनल बनाएं

वेबसाइट की मदद से, आपके उपयोगकर्ता और संभावित सहयोगी, आपका सारा कॉन्टेंट एक ही जगह पर देख सकते हैं और आपसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.

आप जो भी प्रॉडक्ट या सेवाएं ऑफ़र करते हैं उन्हें एक ही जगह पर होस्ट कर सकते हैं: आपके न्यूज़लेटर, पॉडकास्ट, वीडियो, मर्चंडाइज़ बेचने की शॉप, पैसे देकर उपलब्ध कोर्स के साथ-साथ और भी बहुत कुछ.

आप तय करते हैं कि आप अपनी ऑडियंस से किस तरह कमाई करना चाहते हैं, ताकि आप अपनी शर्तों पर अपना कारोबार आगे बढ़ा सकें.

3

ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचें

ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचें

कॉन्टेंट को वेब पर पोस्ट करने से, यह Google Search और ‘Google डिस्कवर’ पर दिख सकता है.

इसका मतलब यह है कि Google पर उपयोगकर्ता जब भी किसी चीज़ का जवाब या मनोरंजन से जुड़ी कोई चीज़ खोज रहे हों, तो आपका कॉन्टेंट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिख सकता है.

कई सीमित प्लैटफ़ॉर्म के विपरीत, वेब पर मौजूद कॉन्टेंट हमेशा उपलब्ध रहता है - यह आने वाले कई सालों तक उपयोगकर्ताओं को दिख सकता है और आय और ट्रैफ़िक जनरेट कर सकता है.

Keiko Lynn walking down a city street

हम आपकी सहायता के लिए मौजूद हैं

वेब पर शुरुआत करने में, थोड़ा डर लग सकता है - इसलिए, हमने Google for Creators लॉन्च किया है. हमारा लक्ष्य है कि हर तरह का कॉन्टेंट बनाने वाले क्रिएटर्स, अपने कॉन्टेंट को कंट्रोल कर सकें, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकें, और अपने काम को अपनी शर्तों पर आगे बढ़ा सकें. ये सब, Google और वेब की मदद से किया जा सकता है.